नई दिल्ली: बीए कोर्स करने के लिए छात्रों का रूझान बढ़ रहा है. श्री अटल बिहारी वाजपेयी गवर्नमेंट आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज इंदौर (GACC) में इस साल 140 सीटों पर 2,393 उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं. वहीं 800 उम्मीदवारों ने माता जीजाबाई गर्ल्स डिग्री कॉलेज ओल्ड (जीडीसी) की 263 सीटों के लिए अप्लाई किया है. वहीं 317 उम्मीदवारों ने नए जीडीसी कॉलेज की 57 सीटों के लिए अप्लाई किया है.


कॉलेज के एडिशनल डायरेक्टर आरसी जेठवा ने बताया कि कॉलेज काउंसलिंग के लास्ट राउंड के लिए आखिरी दो दिन बचे हैं. जेठवा ने जानकारी दी कि होलकर साइंस कॉलेज में बीएससी (फिजिक्स, कंप्यूटर,मैथ ) की 80 सीटों पर 900 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. वहीं बीएससी (फिजिक्स केमिस्ट्री, मैथ ) की 20 सीटों पर 700 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. वहीं बीएससी (जुलोजी, बोटेनी, केमिस्ट्री) की 22 सीटों पर 600 लोगों ने अप्लाई किया है.

इसके अलावा देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ चंदन गुप्ता का कहना है कि देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी के लिए 200 खाली सीटें हैं. जिस पर आवेदन की प्रकिया जारी है. इन सीटों को बढ़ाया नहीं जा सकता है. इस साल बीए के कोर्स करने के लिए काफी ज्यादा आवेदन आए हैं. विश्वविद्यालय में सिर्फ 140 सीटें खाली हैं. इस पर 2,393 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है.

ये भी पढ़ें-

फीस वृद्धि के खिलाफ JNU के छात्रों का प्रदर्शन जारी, कल HRD मिनिस्ट्री के सामने करेंगे प्रदर्शन

नियोजित शिक्षक भी आएंगे सामाजिक सुरक्षा के दायरे में, जानें क्या होगा लाभ

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI