असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने ट्रांसफॉर्मेशन एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के अंडर रिसर्च असिस्टेंट के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार 4 अक्टूबर से आधिकारिक वेबसाइट apsc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने और आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि क्रमशः 3 और 5 नवंबर है. इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 45 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी.
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
आयु सीमा- उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2021 को 21 वर्ष से कम और 38 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कला, विज्ञान या वाणिज्य में बैचलर डिग्री या फिर स्टैटिक्स, इकोनॉमिक्स, मैथमेटिक्स, एग्रीकल्चर अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, एंथ्रोपोलॉजी, सोशियोलॉजी एंथ्रोपोलॉजी, सोशल वर्क, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, बिजनेस मैनेजमेंट, जियोग्राफी या कॉमर्स विषयों में से एक के रूप में ऑनर्स ग्रेजुएट्स को प्राथमिकता दी जाएगी.
आवेदन शुल्क-सामान्य / ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी के उम्मीदवारों को 250 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि एससी / एसटी / ओबीसी / एमओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है. बीपीएल / पीडब्ल्यूबीडी कैटेगिरी के उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है.
नोट- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लेटेस्ट अपडेट लें.
ये भी पढ़ें
NEET 2021 Phase 2 Registration: फेज 2 रजिस्ट्रेशन शुरू, 10 अक्टूबर तक खुलेगी आवेदन विंडो
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI