APSSB Recruitment 2020: अरुणाचल प्रदेश स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड ने Advt No.09/2020 के तहत निकाली वैकेंसी फारेस्टर, हेड कांस्टेबल, फारेस्ट गार्ड, हेड कांस्टेबल, फायरमैन, मिनरल गार्ड और एच/सी ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन अप्लाई की तिथि में बदलाव कर दिया है. APSSB द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार टेक्नीकल कारण से यह परिवर्तन किया गया है.


नई तिथि घोषित होने के बाद अब ऑनलाइन अप्लाई का लिंक 7 फरवरी 2020 से एक्टिव होगा. उम्मीदवार अब अपने एप्लीकेशन 7 फरवरी 2020 से ऑनलाइन माध्यम से भेज सकेंगें, और ऑनलाइन अप्लाई करने की अंतिम तिथि 7 मार्च 2020 है. तिथि परिवर्तन के पहले यह अंतिम तिथि  28 फरवरी 2020 थी.


तिथियों में परिवर्तन के साथ-साथ कुछ पदों के पद कोड भी बदले गए हैं जिनका उल्लेख नीचे किया गया है.




  • कांस्टेबल सिविल पुलिस पुरुष – पद कोड- 65/20

  • कांस्टेबल (बैंड/बिगुलर) आईआरबीएन - पद कोड -67/20

  • कांस्टेबल (ड्राईवर ) सिविल पुलिस - पद कोड -71/20

  • फायर मैन (ग्रेड-सी ) - पद कोड -64/20

  • हेड कांस्टेबल (ड्राईवर ) सिविल पुलिस - पद कोड -70/20


रिक्तियों की कुल संख्या944 पद  


महत्वपूर्ण तिथियाँ:




  • ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि  7 फरवरी 2020

  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि –  7 मार्च 2020


शैक्षिक योग्यता :


हेड कांस्टेबल (ड्राईवर ) सिविल पुलिस - पद कोड -70/20 के लिए शैक्षिक योग्यता निम्न प्रकार से होगी.




  1. कक्षा 8वीं परीक्षा पास (APST के लिए )

  2. कक्षा 10वीं परीक्षा पास (जनरल के लिए )

  3. लाइट मोटर व्हीकल का वैध लाइसेंस

  4. लाइट मोटर व्हीकल के चलाने का 3 वर्ष का अनुभव


नोट: शेष अन्य पदों की शैक्षिक योग्यता और अन्य शर्ते पूर्ववत रहेंगीं.  इसकी विस्तृत जानकरी के लिए निम्नलिखित लिंक पर क्लिक करें.


भर्ती से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें


आधिकारिक वेबसाइट के लिए क्लिक करें


ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें7 फरवरी से एक्टिव होगा


तिथि परिवर्तन संबंधी आधिकारिक अधिसूचना 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI