Army, Air Force या Navy, किस सेना के जवानों को सबसे ज्यादा मिलती है सैलरी?
Army Airforce Navy Salary Comparison: अक्सर कई लोगों के मन में है ख्याल आता है. आर्मी, नेवी और एयरफोर्स इन सेनाओं में से किस सेना के जवानों को सबसे ज्यादा सैलरी. चलिए आपको बताते हैं इस बारे में.
Army Airforce Navy Salary Comparison: अपने देश के प्रति प्यार और लगाव सभी के अंदर होता है. बचपन में बहुत से लोगों का सपना होता है कि वह देश की सेवा करने के लिए भारतीय सेना में भर्ती हों. देश की तीन प्रमुख सेनाओं की बात की जाए तो इसमें भारतीय सेना, भारतीय एयरफोर्स और भारतीय नेवी शामिल है. इन तीनों में सेनाओं में फिलहाल देश के लाखों जवान अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
इनमें भर्ती होने के लिए युवाओं को एक तय प्रोसेस के तहत गुजरना होता है. जिसमें फिजिकल टेस्ट से लेकर रिटन टेस्ट तक पास करना होता है. इन सेनाओं कार्यरत जवानों को अच्छी खासी सैलरी भी मिलती है. अक्सर कई लोगों के मन में है ख्याल आता है इन सेनाओं में से किस सेना के जवानों को सबसे ज्यादा सैलरी. चलिए आपको बताते हैं इस बारे में.
किस सेना में मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी?
भारतीय सेना, भारतीय नेवी और भारतीय एयरफोर्स में सैलरी के लिए अलग-अलग मापदंड तय किए गए हैं. इन तीनों सेनाओं में सैलरी रैंक और पोस्टिंग के आधार पर दी जाती है. इनमें कुछ खास भत्ते भी शामिल होते हैं. इनके आधार पर सैलरी कम और ज्यादा होती रहती है. मसलन अगर किसी जवान की पोस्टिंग सियाचिन ग्लेशियर में है. तो वह अपनी सेवा के समान रैंक वाले जवान से ज्यादा सैलरी लेगा.
यह भी पढ़ें: कितनी होती है पाकिस्तानी आर्मी अफसरों की सैलरी? जानें वेतन के मामले में कहां खड़ी है पाक सेना
क्योंकि उसे सियाचिन ग्लेशियर में पोस्टिंग के लिए अलग से भत्ता दिया जाता है. अगर भारतीय सेना, भारतीय नेवी और भारतीय एयरफोर्स में शुरूआती सैलरी का बात की जाए तो इस हिसाब से कुल भत्तों को मिलाकर भारतीय नेवी के जवान को भारतीय सेना और भारतीय एयरफोर्स के एक जवान से ज्यादा सैलरी मिलती है. हालांकि यह पोस्टिंग पर भी निर्भर करता है. इस हिसाब से सैलरी कम और ज्यादा भी हो सकती है.
यह भी पढ़ें: क्या है BSF, CISF और CRPF? कैसे होती है भर्ती, कितनी मिलती है सैलरी
कितनी होती है शुरूआती औसतन सैलरी?
तीनों ही सेनाओं में सैलरी के स्ट्रक्चर की बात की जाए तो वह समान होता है. इसमें बेसिक पे सब की लगभग एक बराबर होती है. हालांकि तीनों सेनाओं में अलग-अलग भत्ते दिए जाते हैं. जिससे सैलरी में फर्क आता है. और इसके लिए पोस्टिंग का क्षेत्र भी एक डिसाइडिंग फैक्टर होता है. तीनों सेनाओं के जवानों यानी भारतीय सेना के सिपाही, भारतीय एयरफोर्स के एयरमैन और भारतीय नेवी के नाविक की शुरुआती सैलरी की बात की जाए तो वह इस प्रकार है.
भारतीय सेना के सिपाही को हर महीने 35,000 रुपये - 50,000 रुपये तक, भारतीय वायु सेना के एयरमैन को 38,000 रुपये - 55,000 रुपये तक, तो वहीं भारतीय नेवी के नाविक को 40,000 रुपये - 60,000 रुपये तक महीने की सैलरी के तौर मिलते हैं. बता दें भत्तों के आधार पर यह कम और ज्यादा भी हो सकती है.
यह भी पढ़ें: भारत के किस राज्य के युवा सबसे ज्यादा बनते हैं डॉक्टर, क्यों इसे कहते हैं डॉक्टरों की फैक्ट्री?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI