क्या आपको पता पाकिस्तान और बांग्लादेश देश के बॉर्डरों की रक्षा इंडियन आर्मी नहीं करती है? इसी तरह चीन से लगने वाले बॉर्डर पर भी इंडियन आर्मी नहीं होती है. आइए जानते हैं जब आर्मी देश के बॉर्डरों की रक्षा नहीं करती है तो कौन करता है और आर्मी का क्या काम है. आइए जानते हैं.


दरअसल, भारत के बॉर्डरों की रक्षा इंडियन आर्मी (Indian Army) नहीं करती है ये जिम्मेदारी सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज (CAPF) के पास है. ये डिफेंस मिनिस्ट्री की अंदर नहीं आती है. सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज होम मिनिस्ट्री के अंडर में आती है. CAPF के अंदर भी 7 फोर्स हैं, जिनका अलग-अलग काम है. इनमें से चार फोर्स देश के बॉर्डरों की हिफाजत करती हैं. इस लिस्ट में बीएसएफ, आईटीबीपी, असम राइफल्स और एसएसबी शामिल हैं. इनके अलावा एनएसजी, सीआईएसएफ और सीआरपीएफ भी CAPF के अंडर में आते हैं.


क्या हैं इन फोर्सेज के पूरे नाम?



  • बीएसएफ- बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF)

  • आईटीबीपी- इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP)

  • एसएसबी- सशस्त्र सेना बल (SSB)

  • असम राइफल्स- Assam Rifles

  • एनएसजी- नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG)

  • सीआईएसएफ- सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF)

  • सीआरपीएफ- सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF)


किस बॉर्डर पर कौन सी फोर्स तैनात?


अगर हम देश की सीमाओं की रक्षा की बात करें बीएसएफ पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ लगने वाले बॉर्डरों पर देश की रक्षा करती है. आईटीबीपी यानी भारत तिब्बत सीमा पुलिस चीन के साथ लगने वाले बॉर्डरों पर तैनात है. असम राइफल्स के पास म्यांमार से लगने वाले बॉर्डरों का जिम्मा है जबकि एसएसबी यानी सशस्त्र सेना बल नेपाल और भूटान बॉर्डर पर तैनात है. असम राइफल्स को आर्मी के लेफ्टिनेंट जनरल लीड करते हैं. जबकि बीएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी को सीनियर आईपीएस अफसर लीड करते हैं.


क्या है इंडियन आर्मी का काम?


इंडियन आर्मी का काम देश की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. यह देश को बाहरी आक्रमणों और आंतरिक खतरों से बचाती है. इंडियन आर्मी देश के अंदर होने वाले आंतरिक विद्रोहों, आतंकवादी हमलों और अन्य खतरों से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. साथ ही इंडियन आर्मी संयुक्त राष्ट्र के शांति स्थापना मिशन में भी हिस्सा लेती है. इसके अलावा भी आर्मी पर देश से जुड़ी कई अहम जिम्मेदारियां होती हैं. फिलहाल जनरल उपेंद्र द्विवेदी, थल सेना के प्रमुख हैं. वे थल सेना के 30वें सेना प्रमुख हैं.


यह भी पढ़ें- IAS Success Story: पहले उठ गया पिता का साया, फिर कोरोना ने किया परेशान...तमाम मुश्किलों को पार कर गरिमा ने किया UPSC टॉप


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI