Army Recruitment 2021: आर्मी डेंटल कोर में 37 पदों पर निकली भर्तियां, 18 मई तक करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त संस्थान से बीडीएस (BDS) या एमडीएस (MDS) की डिग्री होनी चाहिए.
Army Recruitment 2021: भारतीय सेना के डेंटल कोर में शॉर्ट सर्विस कमीशन में 37 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 18 मई 2021 निर्धारित की गई है. इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. जिन उम्मीदवारों के पास बीडीएस (BDS) या एमडीएस (MDS) की डिग्री है, वे इन पदों पर आवेदन कर भर्ती में शामिल हो सकते हैं.
भर्ती की महत्वपूर्ण तारीख
इन पदों के लिए आवेदन 19 अप्रैल 2021 से शुरू हो चुके हैं. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 18 मई 2021 है. ज्यादा जानकारी के लिए आप इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर जा सकते हैं और जारी किए गए नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता
नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त संस्थान से बीडीएस या एमडीएस की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही वे एक वर्षीय अनिवार्य रोटेटरी इंटर्नशिप कर चुके हों. इसके अलावा उनके पास राज्य दंत चिकित्सा परिषद/ डीएसआई का स्थाई दंत पंजीकरण प्रमाण पत्र होना चाहिए.
उम्र सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 31 दिसंबर 2021 तक 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑफिशल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को को इंडियन आर्मी की रिक्रूटमेंट वेबसाइट http://www.joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा. यहां उन्हें भर्तियों की विस्तृत जानकारी व आवेदन फॉर्म भरने का लिंक मिल जाएगा. आवेदन फॉर्म भरने से पहले सभी उम्मीदवार नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें. आवेदन में गलती होने पर फॉर्म रिजेक्ट किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI