समय के साथ तकनीक बदल रही है. आज के टाइम पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की कई कामों में मदद ली जा रही है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के मामले में अब शिक्षा का क्षेत्र भी पीछे नहीं है. केरल ने छात्रों को आधुनिक बनाने के लिए एआई को 7वीं कक्षा में शामिल करने का निर्णय लिया है.


इस पहल से 4 लाख छात्र लाभान्वित होंगे. एआई लर्निंग मॉड्यूल में छात्र प्रायोगिक आधार पर अपना एआई कार्यक्रम बनाएंगे. नई आईसीटी पाठ्यपुस्तकों में तार्किक सोच और प्रोग्रामिंग कौशल पर ध्यान दिया गया है. विद्यार्थी प्रोग्रामिंग, एआई, रोबोटिक्स आदि का अभ्यास करने के लिए 'पिक्टोब्लॉक्स' पैकेज, 'स्क्रैच' सॉफ्टवेयर आदि का उपयोग करेंगे. नए आईसीटी पाठ्यक्रमों में छात्रों को ट्रैफिक नियमों और कचरे के निपटान के बारे में जानकारी देने के लिए गेमिंग मोड में सुविधा उपलब्ध कराई गई है.


रिपोर्ट के अनुसार राज्य सरकार ने क्लास 7 के छात्रों के लिए आईसीटी पाठ्यक्रम में एआई लर्निंग मॉड्यूल शुरू करने की योजना बनाई है. इस पहल से पूरे केरल में 4 लाख से अधिक छात्रों को लाभ होगा और उन्हें एआई के क्षेत्र में जाने का अवसर मिलेगा. केआईटीई के सीईओ अनवर सादथ ने घोषणा की कि 'कंप्यूटर विजन' पाठ्यक्रम में छात्र AI प्रोग्राम बनाना सीखेंगे. तीन जून से शुरू होने वाले नए शैक्षणिक सत्र में कक्षा 1, 3, 5 और 7 के लिए मलयालम, अंग्रेजी, तमिल और कन्नड़ माध्यमों में नई पाठ्य पुस्तकें शामिल की जाएंगी.


उपलब्ध कराया जाएगा सॉफ्टवेयर


इस नए पाठ्यक्रम में प्राइमरी स्तर के लिए आईसीटी की पाठ्यपुस्तकों में तार्किक सोच और प्रोग्रामिंग कौशल को विकसित करने पर जोर दिया गया है. इसमें 'पिक्टोब्लॉक्स' और 'स्क्रैच' सॉफ्टवेयर जैसे पैकेज शामिल हैं, जो छात्रों को प्रोग्रामिंग, एआई और रोबोटिक्स का अभ्यास कराएंगे. स्कूलों के लैपटॉप में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रशिक्षण के लिए सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराया जाएगा.


मिलेगी ये सीख


नए आईसीटी कोर्स में विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों और कचरे के निपटान के बारे में जानकारी देने के लिए गेमिंग मोड में सुविधा उपलब्ध कराई गई है. आईसीटी पाठ्यपुस्तक समिति के अध्यक्ष सादथ ने कहा कि नए बदलाव छात्रों को साइबर सुरक्षा और गलत समाचारों को पहचानने की सीख देंगे.


यह भी पढ़ें- RBSE 5th, 8th Result 2024 Live: जारी हुआ राजस्थान बोर्ड 5वीं और 8वीं का रिजल्ट, इन आसान स्टेप्स से कर सकते हैं चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI