शंघाई रैंकिंग कंसल्टेंसी ने एकेडमिक रैंकिंग ऑफ वर्ल्ड यूनिवर्सिटी  (ARWU) 2021 जारी की है. इस रैंकिंग लिस्ट में IISC बेंगलुरु को देश में बेस्ट यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया गया है वहीं कलकत्ता यूनिवर्सिटी दूसरे स्थान पर रही है, शंघाई रैंकिंग कंसल्टेंसी द्वारा जारी  ARWU 2021 रैंकिंग हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट की प्रमुख और विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त रैंकिंग में से एक है.


CM ममता बनर्जी ने कलकत्ता यूनिवर्सिटी के शिक्षकों, स्टाफ को दी बधाई


वहीं कलकत्ता यूनिवर्सिटी के एआरडब्ल्यूयू रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल करने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों, प्रशासनिक कर्मचारियों और छात्रों को बधाई दी है. वहीं कलकत्ता विश्वविद्यालय के वीसी ने कहा, "इस सफलता और अंतरराष्ट्रीय पहचान को हमारे शानदार फैकल्टी, डेडिकेटेड रिसर्च स्कॉलर्स, ईमानदार नॉन-टीचिंग सहयोगियों और साथ ही हमारे उज्ज्वल छात्रों के निरंतर प्रयासों के परिणामस्वरूप देखा जाना चाहिए. "


ARWU रैकिंग 2021 में भारत की इन यूनिवर्सिटी ने बनाई जगह


बता दें कि ARWU की तरफ से हर साल दुनिया की तकरीबन 1 हजार यूनिवर्सिटी और एजुकेशनल इंस्टीट्यूट को लेकर समीक्षा की जाती है. भारत की बात करें तो यहां एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में इस बार बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी को तीसरा स्थान मिला है. वहीं चौथे पायदान पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली है. पांचवे नंबर पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी खड़गपुर है. वहीं इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास छठे व जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय सातवें स्थान पर है. दिल्ली विश्वविद्यालय को आठवां स्थआन मिला  है और आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज 9वें व वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी 10वें स्थान पर रही हैं.


वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में हार्वर्ड विश्वविद्यालय नंबर 1 की पोजिशन पर


वहीं वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में, हार्वर्ड विश्वविद्यालय को दुनिया में बेस्ट विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया है, जिसमें स्टैनफोर्ड और कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. टॉप 10 की सूची में आठ विश्वविद्यालय अमेरिका के हैं जबकि दो ब्रिटेन के हैं.


ये भी पढ़ें


WB Civil Services Exam 2021: WB सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2020 के एडमिट कार्ड जारी, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड


CUCET 2021: कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 1 सितंबर है लास्ट डेट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI