फौलादी इरादों को नहीं रोक सकती बाधाएं: फुटपाथ पर पढ़कर अस्मा शेख ने पास की 10वीं की परीक्षा, MLA ने किया नौकरी देने का वादा
Maharashtra SSC Result 2020: फुटपाथ पर रहने वाली अस्मा शेख ने महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं की परीक्षा 40 फीसदी मार्क्स के साथ पास किया. शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक ने घर और नौकरी देने का ऐलान किया.
Maharashtra SSC Result 2020: महाराष्ट्र स्टेट के मुंबई के आजाद मैदान में फुटपाथ पर रहने वाली अस्मा शेख ने महाराष्ट्र बोर्ड की एसएससी (10वीं) परीक्षा के जारी किए गए रिजल्ट में सफलता हासिल किया है. 17 साल की अस्मा शेख ने अपनी पढ़ाई में आने वाली सभी बाधाओं को दूर करते हुए यह सफलता हासिल किया है. अस्मा शेख ने जहां इस सफलता से अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है वहीँ अस्मा की इस सफलता से सभी लोग हैरान भी हैं.
सभी को इस बात की हैरानी हो रही है कि आखिर फुटपाथ पर बिना किसी सुविधा के अस्मा शेख ने कैसे यह पारीक्षा पास कर ली. वहीँ जब अस्मा शेख की सफलता की जानकारी वहां के विधायक को हुई तो उन्होंने अस्मा शेख की इस सफलता के लिए उसे नौकरी और एक घर देने का वादा किया है.
आपको यह भी बता दें कि अस्मा के पिता नींबू पानी बेचने का काम करते हैं और उनकी माली हालत भी ठीक नहीं है. अपनी सफलता के बाद अस्मा शेख ने बताया कि सुविधाओं की कमी के बावजूद भी वह आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहती है और अपने पिता के जीवन को बेहतर बनाना चाहती है क्योंकि वह शुरू से ही फुटपाथ पर रही है.
एक नजर महाराष्ट्र बोर्ड के 10वीं कक्षा के नतीजों पर- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र बोर्ड ने अपनी एसएससी या 10वीं कक्षा के नतीजे 29 जुलाई 2020 को घोषित कर दिया है. बोर्ड के घोषित किए गए नतीजों में इस साल कुल 93.32 फ़ीसदी स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल किया है. जबकि बोर्ड की पिछले साल की परीक्षा में कुल 75.53 फीसद स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल किया था.
आपको यह भी बता दें कि इस साल महाराष्ट्र बोर्ड की एसएससी की परीक्षाएं 03 मार्च 2020 से ही शुरू हो गई थी लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण 23 मई को होने वाली भूगोल की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. बाद में भूगोल विषय की परीक्षा को महाराष्ट्र गवर्नमेंट ने रद्द कर दिया था.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI