असम सरकार ने घोषणा की है कि राज्य में हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेशन एग्जामिनेशन (HSLC या क्लास 10) और हायर सेकेंडरी (कक्षा 12) की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. परीक्षाएं 1 अगस्त से 15 अगस्त के बीच आयोजित की जाएंगी. इस ऐलान के साथ ही असम के शिक्षा मंत्री रनोज पेगू ने कहा है कि छात्रों को पेपर का विकल्प दिया जाएगा और उन्हें सभी पेपरों के लिए उपस्थित नहीं होना पड़ेगा. उन्होंने ये भी कहा कि सभी परीक्षा पर्यवेक्षकों और स्टाफ सदस्यों का वैक्सीनेशन भी कराया जाएगा.
15 अगस्त तक समाप्त हो जाएंगी परीक्षाएं
मंत्री ने कहा कि परीक्षा प्रक्रिया 15 अगस्त तक समाप्त हो जाएगी. बता दें कि HSLC या कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड असम (SEBA) द्वारा आयोजित की जाती हैं और HS बोर्ड परीक्षा असम उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (AHSEC) के तहत आयोजित की जाती हैं.
लंबित बोर्ड परीक्षाओ पर फैसला लेने के लिए बुलाई थी बैठक
शिक्षा मंत्री डॉ रनोज पेगू ने लंबित बोर्ड परीक्षाओं के मुद्दे पर निर्णय लेने के लिए छात्र संघों और शिक्षकों सहित सभी हितधारकों के साथ मंगवार को बैठक की थी. इस मीटिंग में महामारी की स्थिति के कारण परीक्षा के पारंपरिक तरीके को छोड़ने का निर्णय लिया गया था. मंत्री ने सोमवार को ही संकेत दे दिया था कि परीक्षा राज्य में आयोजित की जाएगी. शिक्षा मंत्री ने कहा था कि राज्य में कोविड के मामलों की संख्या घट रही है ऐसे में बोर्ड परीक्षा आयोजित किए जाने की पूरी उम्मीद है. पेगू ने ये भी कहा था कि सरकार राज्य में बाढ़ की स्थिति पर विचार करेगी और उसी के अनुसार एग्जाम सेंटर्स आवंटित करेगी.
परीक्षा का टाइम टेबल जल्द पब्लिश किया जाएगा
उन्होंने कहा कि परीक्षा के तौर-तरीके और टाइम टेबल जल्द ही प्रकाशित की जाएगी. गौरतलब है कि भारत सरकार ने छात्रों के किसी भी शैक्षणिक नुकसान को रोकने के लिए 5 सितंबर तक पूरी परीक्षा प्रक्रिया पूरी करने पर जोर दिया है.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI