Assam Board 10th Exams 2021 Date Sheet: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन असम {SEBA} ने क्लास 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं का डिटेल्स टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. असम में हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षाएं 11 मई से शुरू होकर 1 जून, 2021 तक आयोजित की जाएंगी. जो स्टूडेंट्स बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन असम (SEBA) द्वारा आयोजित की जाने वाली 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने जा रहें हैं वे असम बोर्ड 10वीं परीक्षा का कार्यक्रम यहां से चेक कर सकते हैं. राज्य सरकार के फैसले के अनुसार, ये बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित की जायेंगी.


असम बोर्ड द्वारा जारी परीक्षा डेट शीट के मुताबिक़ परीक्षाएं दो पालियों में होंगी. पहली पाली  की परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12.00 बजे के बीच और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1:30 से 4:30 बजे के बीच आयोजित की जायेगी.


असम बोर्ड 10वीं कक्षा के अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान, सामान्य गणित और सामान्य विज्ञान समेत कई विषयों की परीक्षाएं पहली पाली यानीं सुबह 9 से दोपहर 12 बजे के बीच आयोजित की जाएंगी. जबकि कुछ अन्य विषयों-कला, संगीत और डांस पेपर आदि की परीक्षाएं दूसरी पाली दोपहर 1:30 से 4:30 बजे तक होगी. एसईबीए एचएसएलसी (SEBA HSLC) के अनुसार, हाईस्कूल का साइकोमेट्रिक टेस्ट 2 जून 2021 को आयोजित किया जाएगा जबकि प्रैक्टिकल एग्जाम 4-5 मार्च, 2021 को लिया जाएगा. असम के शिक्षा मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के मुताबिक़ कक्षा 10 के एचएसएलसी परिणाम 7 जुलाई के भीतर घोषित किए जाएंगे.


Assam Board Exam 2021: CBSE के बाद असम बोर्ड की 10वीं, 12वीं की परीक्षा तारीख भी हुई घोषित, जानें कब से होगी AHSEC Board Exam


Assam Board HSLC Exams 2021 Time Table


11 मई 2021 - अंग्रेजी


13 मई 2021 - असम भाषा


15 मई 2021 - वुड क्राफ्ट, रिटेल ट्रेड, आईटी, प्राइवेट सिक्योरिटी, हेल्थ केयर, एग्जीकचर


17 मई 2021 - मैथ्स


18 मई 2021 - म्यूजिक, डांस आदि


19 मई 2021 - मनीपुरी, बोदो आदि


21 मई 2021 - अंग्रेजी


22 मई 2021 - फाइन आर्ट्स


25 मई 2021 - जनरल साइंस


29 मई 2021 - सोशल साइंस


1 जून 2021 - संस्कृत, इतिहास, भूगोल, कंप्यूटर साइंस, बंगाली, होम साइंस आदि


Assam Board HSLC Exams 2021 Time Table- क्लिक करें

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI