असम ने हायर सेकेंडरी (HS) प्रथम वर्ष की परीक्षाएं या कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. राज्य में 10वीं की परीक्षाएं 11 मई से 1 जून तक चलने वाली थीं. असम उच्चतर शिक्षा परिषद (AHSEC) ने कहा कि यह निर्णय राज्य में बढ़ते COVID-19 मामले के कारण लिया गया है.


10वीं की परीक्षा स्थगित की गई


असम हायर एजुकेशन काउंसिल (AHSEC) ने बयान जारी कर कहा है कि, “कोरोना संक्रमण  की स्थिति को देखते हुए, अगले आदेश तक कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के बारे में अधिकारियों को निर्णय लेना बाकी है.” बता दें कि  यह फैसला असम मैट्रिक बोर्ड के स्टूडेंट के परीक्षा पर निर्णय लेने का अनुरोध करने के बाद आया है.


पहले परीक्षा केंद्रों पर फिजिकल मोड में आयोजित की जानी थी


पिछले निर्देशों के अनुसार, कक्षा 10 की परीक्षाएं परीक्षा केंद्रों पर फिजिकल मोड में आयोजित की जानी थीं. परीक्षा सुबह और शाम दोनों पाली में निर्धारित की गई थी. बता दें कि कक्षा 10 की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 4 मार्च से 5. मार्च तक आयोजित की जा चुकी हैं. इससे पहले परिणाम 7 जुलाई को घोषित किए जाने थे. वहीं कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं 11 मई से शुरू होने वाली हैं.


बता दें कि असम बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षाएं बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा आयोजित की जाएंगी, जबकि कक्षा 12 की परीक्षाएं AHSEC द्वारा आयोजित की जाएंगी. असम बोर्ड की कक्षा 10 और 12 की परीक्षाओं के लिए 4 लाख छात्रों के शामिल होने की उम्मीद हैं.


ये भी पढ़ें


CSEET 2021: आज जारी होंगे कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट के एडमिट कार्ड, जानें डाउनलोड करने का पूरा प्रोसेस


CLAT 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की डेडलाइन 15 मई तक बढ़ाई गई


 


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI