असम बोर्ड इस तारीख को घोषित करेगा HSLC रिजल्ट 2020
Board Of Secondary Education, Assam (SEBA) ने HSLC का रिजल्ट डिक्लेयर करने की तारीख 06 जून 2020 घोषित कर दी है.स्टूडेंट्स ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं.
SEBA To Declare HSLC Result on 06 June: असम बोर्ड के कक्षा दस के स्टूडेंट्स का इंतजार बस खत्म ही होने वाला है. सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड असम (SEBA) ने घोषित कर दिया है कि एचएसएलसी अथवा कक्षा दस का परिणाम 06 जून 2020 को डिक्लेयर कर दिया जायेगा. यही नहीं बोर्ड ने रिजल्ट डिक्लेयर होने का समय भी बताया है. परीक्षा परिणाम सुबह 9.00 बजे घोषित किये जायेंगे. वे स्टूडेंट्स जिन्होंने इस साल कक्षा दस की परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिये सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड असम की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है www.sebaonline.org. एक बार प्रकाशित होने के बाद इस वेबसाइट से परिणाम देखे जा सकते हैं. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इस साल करीब 3.58 लाख कैंडिडेट्स ने असम बोर्ड की कक्षा दस की परीक्षा दी है.
ऐसे चेक करें परिणाम –
असम बोर्ड दसवीं का परिणाम देखने के लिये सबसे पहले एसईबीए की आधिकारिक वेबसाइट यानी www.sebaonline.org पर जायें. यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जहां लिखा हो ‘HSLC Result’. इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जायेगा. आपके पास जो रजिस्ट्रेशन नंबर हो उसकी सहायता से लॉगिन करें. इसके अलावा भी अगर कोई और जानकारी मांगी जा रही हो तो उसको सही-सही बताये गये स्थान पर डालें. इतना करते ही असम एचएसएलसी रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जायेगा. यहां से परिणाम देखें और चाहें तो भविष्य के लिये उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.
एसएमएस से चेक करें परिणाम –
कैंडिडेट्स चाहें तो एसईबीए असम बोर्ड कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम एसएमएस के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिये स्टूडेंट्स को अपने फोन पर टाइप करना है SEBA इसके बाद अपना रोल नंबर लिखना है और भेज देना है 57766 पर. असम बोर्ड ने 27 अप्रैल 2020 को ही इवैल्युएशन वर्क कंपलीट कर लिया था.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI