Assam CEE 2020 परीक्षा का हॉल टिकट रिलीज, astu.ac.in से करें डाउनलोड
Assam Science And Technology University ने Assam Combined Entrance Exam 2020 का हॉल टिकट रिलीज कर दिया है. जानें विस्तार से.
Assam CEE 2020 Admit Card Released: असम साइंस एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी, गुवाहाटी ने असम कंबाइंड एंट्रेंस एग्जाम 2020 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. वे स्टूडेंट्स जो इस साल की यह परीक्षा दे रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बताए गए निर्देशों के अनुसार एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. जैसा कि हम जानते ही हैं कि किसी भी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अनिवार्य होते हैं इसलिए असम कंबाइंड एंट्रेंस एग्जाम 2020 के लिए भी एडमिट कार्ड अनिवार्य हैं, इसलिए कैंडिडेट इन्हें समय रहते डाउनलोड कर लें. इस साल की असम सीईई परीक्षा अंततः कई बार स्थगित होने के बाद अब 20 सितंबर 2020 को आयोजित की जाएगी. इसी परीक्षा के लिए आज एडमिट कार्ड रिलीज हुए हैं. वे कैंडिडटे्स जिन्होंने असम सीईई परीक्षा 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया हो, वे ऑफिशियल पोर्टल से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन एड्रेस हैं – astu.ac.in.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड –
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी astu.ac.in पर जाएं.
- यहां होमपेज पर वह लिंक तलाशें जिस पर लिखा हो, Download Assam CEE Admit Card, इस पर क्लिक कर दें.
- अब इस स्टेप पर अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड, पोर्टल पर डालें.
- इतना करते ही आपका असम सीईई 2020 हॉल टिकट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- इस हॉल टिकट को जोकि पीडीएफ फॉरमेट में होगा, अब डाउनलोड कर लें.
- चाहें तो भविष्य के लिए एक प्रिंट भी निकालकर रख सकते हैं.
परीक्षा के दौरान बरती जाएगी सावधानी –
कई बार टलने के बाद अंततः असम सीईई परीक्षा 2020 अब 20 सितंबर को आयोजित होगी. कोविड 19 को देखते हुए यूनिवर्सिटी ने स्टूडेंट्स को साफ कर दिया है कि उन्हें सभी गाइडलाइंस का पालन करना है. इसके तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, मास्क लगाना आदि शामिल है. इसके अलावा स्टूडेंट्स को थर्मल स्क्रीनिंग, गुड हैंड और रेस्पिरेटरी हाइजीन आदि का भी पालन करना होगा. कैंडिडेट्स को जारी किए गए एडमिट कार्ड में परीक्षा निर्देशों के बारे में भली प्रकार दिया हुआ है.
IIMC एंट्रेस एग्जाम 2020 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, यहां पढ़ें बाकी डिटेल्स CAT 2020 परीक्षा के लिए आवेदन करने का कल अंतिम दिन, ऐसे करें अप्लाईEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI