Assam CEE 2020 परीक्षा की आंसर की इस तारीख को रिलीज होगी, जानें विस्तार से
Assam Science And Technology University द्वारा Assam CEE परीक्षा 2020 की आंसर की 20 सितंबर 2020 को रिलीज की जाएगी.
Assam CEE 2020 Answer Key To Release On This Date: असम साइंस एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी, गुवाहाटी ने असम कंबाइंड एंट्रेंस एग्जाम 2020 परीक्षा की आंसर की रिलीज करने की तारीख घोषित कर दी है. नोटिस में दी जानकारी के अनुसार असम सीईई परीक्षा 2020 की आंसर की 20 सितंबर 2020 को जारी की जाएगी. ये आंसर की ऑनलाइन मोड में ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी. आंसर की देखने के लिए कैंडिडेट्स इस वेबसाइट पर जा सकते हैं – astu.ac.in. वे स्टूडेंट्स जिन्होंने इस साल की यह परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिलीज होने के बाद आंसर की बताए गए निर्देशों के अनुसार डाउनलोड कर सकते हैं.
इस तारीख तक करें ऑब्जेक्शन –
कैंडिडेट्स यह भी जान लें कि यह आंसर की प्रोविजनल है यानी इसके ऊपर ऑब्जेक्शन किया जा सकता है. असम सीईई परीक्षा 2020 आंसर की पर ऑब्जेक्शन करने के लिए भी कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाना होगा. जहां रिजल्ट डिक्लेयर होने की तारीख 20 सितंबर है, वहीं ऑब्जेक्शन रेज करने की अंतिम तारीख 23 सितंबर 2020 है. इस तारीख के बाद ऑब्जेक्शन स्वीकार नहीं होंगे. यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि असम सीईई परीक्षा 2020 को चैलेंज करने के लिए कैंडिडेट को 300 रुपए प्रति प्रश्न के हिसाब से फीस देनी होगी. फीस का यह पेमेंट क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग से किया जा सकता है.
ऐसे डाउनलोड करें असम सीईई 2020 आंसर की –
आंसर की डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी astu.ac.in पर जाएं.
- यहां होमपेज पर वह लिंक तलाशें जिस पर लिखा हो, Assam CEE Answer Key, इस पर क्लिक कर दें.
- इतना करते ही असम सीईई 2020 आंसर की, कंप्यूटर स्क्रीन पर कोड-वाइज दिख जाएगी.
- आंसर की को चेक करें और अपने उत्तरों को कंपेयर कर लें.
- चाहें तो भविष्य के लिए असम आंसर की 2020 डाउनलोड करके अपने पास भी रख सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI