Assam Schools Reopen News: असम में 1 सितंबर से खुल सकते हैं स्कूल और कॉलेज
Assam Corona crisis: असम सरकार ने 1 सितंबर 2020 से स्कूल और कॉलेज को खोलने का ऐलान किया है.
![Assam Schools Reopen News: असम में 1 सितंबर से खुल सकते हैं स्कूल और कॉलेज Assam Corona crisis: schools and college can be open from September 1 in Assam Assam Schools Reopen News: असम में 1 सितंबर से खुल सकते हैं स्कूल और कॉलेज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/05162854/upschools05.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Assam Schools Reopen News: असम गवर्नमेंट ने अपने शैक्षणिक संस्थानों को सितम्बर से खोलने की तैयारी शुरू कर दिया है. असम गवर्नमेंट ने 01 सितम्बर 2020 से स्कूल और कॉलेज खोलने की यह तैयारी कोविड-19 महामरी के कारण देश में चल रहे अनलॉक-3 के तहत सभी शैक्षणिक संस्थाओं को 31 अगस्त 2020 तक बंद किए जाने के मद्देनजर लिया है.
असम गवर्नमेंट का कहना है कि स्कूल और कॉलेज को खोलने का यह फैसला अंतिम नहीं है क्योंकि इस बारे में अंतिम फैसला सेंट्रल गवर्नमेंट को करना है लेकिन असम गवर्नमेंट की पूरी कोशिश है कि शैक्षणिक संस्थाओं को 01 सितम्बर 2020 से खोल दिया जाय.
असम में शैक्षणिक संस्थाओं को खोलने सम्बन्धी यह जानकारी अभी हाल में असम के शिक्षा मंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के जरिए प्रदान की गई है. शिक्षा मंत्री के मुताबिक शैक्षणिक संस्थाओं को खोलने की पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है.
असम में इस तरह से खोले जाएंगे स्कूल और कॉलेज- असम के शिक्षा मंत्री के मुताबिक 01 सितम्बर 2020 से स्कूल और कॉलेज इस प्रकार से खोले जाएंगे-
- इनके मुताबिक कक्षा 01 से लेकर कक्षा-04 तक के स्कूलों को सितम्बर तक बंद रखा जाएगा.
- कक्षा-5 से लेकर कक्षा-8 तक के छात्रों के लिए स्कूल में खेल आयोजित किया जाएगा.
- .कक्षा-9 और कक्षा-11 के छात्रों की कक्षाएं हफ्ते में दो दिन चलाई जाएंगी. जिसमें एक बार में केवल 15 छात्र ही कक्षा में प्रजेंट होंगे.
- जबकि कक्षा-10 और कक्षा-12 के छात्रों की कक्षाएं हफ्ते में चार दिन चलाई जाएंगी.
- वहीँ डिग्री लेवल की कक्षाओं को चलाने के बारे में शिक्षा मंत्री ने बताया कि डिग्री लेवल पर अभी अंतिम वर्ष की कक्षाओं को केवल आयोजित किया जाएगा.
- शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि स्कूल और कॉलेज खुलने के समय कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए सारे इंतजाम भी किए जाएंगे.
विदित हो कि असम बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जून माह में घोषित कर दिया गया था. हालाँकि कोरोना वायरस के कारण इस साल 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी करने में देरी हुई थी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)