Assam HSLC HS Exam Cancelled: असम सरकार ने राज्य में 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया है. इसकी जानकारी राज्य के शिक्षा मंत्री रनोज पेगू ने शुक्रवार को दी. कोरोना के कारण लंबे समय से छात्र इन परीक्षाओं को रद्द करने की मांग कर रहे थे. पिछले कई दिनों से सरकार इस मामले पर मंथन कर रही थी. अब तक सीबीएसई और तमाम राज्यों के बोर्ड कोरोना महामारी के कारण बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर चुके हैं. 



पिछले कई दिनों से यह चर्चा थी कि अगर राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण की दर 2 परसेंट या इससे नीचे जाती है तो बोर्ड एग्जाम कराए जा सकते हैं. हालांकि जून में राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 3.24 है. इसी को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है. राज्य में कोरोना संक्रमण काफी कम हो गया है लेकिन खतरा अभी भी बरकरार है. पिछले 24 घंटों में राज्य कोरोना के करीब 3000 मामले सामने आए हैं.


अब तक तमाम बोर्ड परीक्षा कर चुके रद्द 
सीबीएसई समेत तमाम केंद्रीय और राज्यों के बोर्ड ने कोरोना की वजह से अपने यहां 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया है. इनमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड, तेलंगाना, राजस्थान, गोवा, गुजरात शामिल हैं. कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप अब धीरे-धीरे कम हो रहा है. 


सीबीएसई और वेस्ट बंगाल बोर्ड ने जारी किया मूल्यांकन का क्राइटेरिया
सीबीएसई बोर्ड ने गुरुवार को 12वीं के छात्रों के मूल्यांकन का क्राइटेरिया जारी किया था. बोर्ड ने छात्रों के रिजल्ट जारी करने की तारीख का भी ऐलान कर दिया था. इसके अलावा वेस्ट बंगाल बोर्ड ने शुक्रवार को क्राइटेरिया जारी किया है. जल्द ही अन्य राज्यों के बोर्ड भी इस पर फैसला ले सकते हैं. फिलहाल तमाम बोर्ड इसको लेकर मंथन कर रहे हैं. 


यह भी पढ़ेंः West Bengal Board ने 10वीं और 12वीं के मूल्यांकन का क्राइटेरिया जारी किया, छात्रों को इस आधार पर मिलेंगे नंबर


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI