Assam Class 12th Result To Be Declared By 25th June: असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल ने असम हायर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम 2020 जून के महीने में घोषित करने की योजना बनायी है. अगर सब ठीक रहा तो एएचएसईसी का कहना है कि वे 25 जून 2020 तक कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम घोषित कर देंगे.


दरअसल परीक्षा परिणाम पहले ही घोषित हो जाने चाहिये थे लेकिन देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से कॉपियों का मूल्यांकन कार्य बीच में ही रुक गया था. जैसा की हमेशा होता है इस बार भी असम हायर सेकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम ऑनलाइन ही घोषित किया जायेगा.


परिणाम देखने के लिये कैंडिडेट्स को एएचएसईसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिये असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है www.ahsec.nic.in.


दस जोन्स का इवैल्युएशन हो चुका है पूरा –


लॉकडाउन में थोड़ी छूट मिलने के बाद असम में कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य आरंभ हो गया था. इसी कारण दस जोन्स की कॉपियां जांची जा चुकी हैं. काउंसिल को उम्मीद है कि इसी तरह बाकी जोन्स का काम भी शीघ्र ही खत्म कर दिया जायेगा और 10 मई 2020 तक सभी 48 जोन्स में कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य पूरा हो जाना चाहिए. इसके बाद परिणाम घोषित किये जाएंगे.


वर्ष 2020 में असम में कुल 2.34 लाख स्टूडेंट्स ने क्लास 12 की परीक्षा दी है. ये स्टूडेंट्स तीनों स्ट्रीम्स आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस के हैं. क्लास 12 की परीक्षाएं राज्य के 778 सेंटर्स पर 48 जोन्स में संपन्न करायी गयी थीं. परीक्षा परिणाम की संभावित तिथि आने से स्टूडेंट्स को काफी राहत मिलेगी क्योंकि कोरोना और लॉकडाउन के कारण सारा शेड्यूल बिगड़ गया था.


पिछले साल जहां असम में क्लास 12 के परिणाम 25 मई 2020 को ही रिलीज़ हो गये थे, वहीं इस बार इस कोरोना नामक आपदा की वजह से परिणाम पूरा एक महीना आगे खिसक गये हैं और 25 जून 2020 को संभवतः घोषित हो जाएंगे.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI