Assam PAT 2020 Last Date To Apply Extended: डायरेक्ट्रेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन असम ने असम पॉलिटेक्निक एडमीशन टेस्ट (पीएटी) के लिये आवेदन करने की अंतिम तारीख को एक बार फिर आगे बढ़ा दिया है. अब इस परीक्षा के लिए 10 जून 2020 तक आवेदन किया जा सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुराने शेड्यूल के हिसाब से यह परीक्षा 10 मई 2020 को आयोजित होनी थी. इसके साथ ही असम पीएटी परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 अप्रैल 2020 तय की गयी थी. हालांकि कोरोना और उसकी वजह से हुए लॉकडाउन की वजह से परीक्षा तय समय पर आयोजित नहीं हो पायी. बीच में इस परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाकर 10 मई कर दिया गया था. यानी आवेदन की तिथि पहले भी एक्सटेंड की जा चुकी है और यह दूसरी बार है जब ऐसा हुआ है. हालांकि एडमिट कार्ड को लेकर किसी प्रकार की कोई जानकारी अभी नहीं दी गयी है.


ऐसे करें आवेदन –


असम पीएटी परीक्षा 2020 के लिये आवेदन करने के लिये इन स्टेप्स को फॉलो करें.




  • सबसे पहले डायरेक्ट्रेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन असम की आधिकारिक वेबसाइट dte.assam.gov.in पर जायें.

  • वहां पर ‘Click here to Apply’ नाम का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें.

  • यहां पहुंचकर एप्लीकेशन भर दें.

  • इसके बाद अपना फोटो और स्कैन्ड सिग्नेचर अपलोड करें.

  • इसके बाद सबमिट का बटन दबाकर एप्लीकेशन फॉर्म को सेव कर दें.

  • इतना करते ही एक ऑटोमेटेड यूनीक एप्लीकेशन नंबर जेनरेट हो जायेगा और यह तब तक एक्टिव रहेगा, जब तक एडमीशन प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती. इसे संभालकर रखें.

  • इसके बाद पेमेंट करने के ऑप्शन पर जायें.

  • अपने डिटेल्स डालें और चुनें कि ऑनलाइन पेमेंट करेंगे या ऑफलाइन

  • फीस भरें और रशीद को भविष्य के लिये संभालकर रख लें.


सात दिन के अंदर कैंडिडेट्स का पेमेंट स्टेट्स एप्लीकेशन पर अपडेट कर दिया जायेगा. एक बार रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाने के बाद कैंडिडेट्स कभी भी अपने एप्लीकेशन का स्टेट्स चेक कर सकते हैं.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI