Assam Police Constable Recruitment 2021: असम स्टेट लेवल पुलिस भर्ती बोर्ड (SLPRB) ने असम पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2018 के  फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PST/ PET) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने 2391 कॉन्स्टेबल यूबी पदों और 4271 कॉन्स्टेबल एबी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड, असम, गुवाहाटी की आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


असम में शेष 15 जिलों के लिए कांस्टेबल PST/ PET राउंड 24 सितंबर से 21 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा. ये जिले हैं बक्सा, बारपेटा, बोंगाईगांव, कछार, डिब्रूगढ़, गोलपारा, गोलाघाट, कामरूप (आर), कोकराझार, लखीमपुर, माजुली , नलबाड़ी, नगांव, दक्षिण सलमारा और तिनसुकिया. इससे पहले, असम पुलिस भर्ती बोर्ड ने 15 अन्य जिलों के लिए PST/PET एडमिट कार्ड जारी किए थे.


असम पुलिस कॉन्स्टेबल PST / PET एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें



  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in पर जाएं.

  • उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, ‘PST / PET’ के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.'

  • अपनी क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉगिन करें.

  • आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट भी लेकर रख लें.


नोट: अगर किसी उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कठिनाई होती है तो वे तुरंत हेल्प लाइन नंबर-8826762317 पर संपर्क कर सकते हैं या helpdesk.admitcard@gmail.com पर ईमेल भी कर सकते है.


ये भी पढ़ें


Bank of Maharashtra SO Recruitment 2021: 190 स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, पढ़ें डिटेल्स


NEET 2021: 12 सितंबर को है एग्जाम, फिजिक्स सब्जेक्ट को क्रैक करने के लिए इन 5 स्ट्रैटजी से करें तैयारी


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI