Assam Police Recruitment 2021: कांस्टेबल PET/PST के एडमिट कार्ड आज होंगे जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड
कांस्टेबल पीईटी, पीएसटी परीक्षा के लिए असम पुलिस एडमिट कार्ड 2021 आज जारी कर दिए जाएंगे. उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट slrprbassam.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे.
राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (SLPRB) असम 20 अगस्त 2021यानी आज कांस्टेबल PST/PET एडमिट कार्ड 2021 जारी कर देगा. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड SLPRB की आधिकारिक वेबसाइट slrprbassam.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. असम पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2021 उन उम्मीदवारों के लिए जारी किए जा रहे हैं जो पहले PST/PET में शामिल नहीं हुए थे.
15 जिलों में 1 सितंबर से शुरू होगा PST/PET
SLPRB द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक PST/PET 1 सितंबर से शुरू होगा. हालांकि, जो उम्मीदवार पहले PST/PET में शामिल हुए थे, उन्हें दोबारा उपस्थित होने की जरूरत नहीं है. SLPRB के ऑफिशियल नोटिफिकेशन में लिखा है, ‘PST/PET 01-09-2021 से 15 जिलों में शुरू होगा. इन जिलों में विश्वनाथ, चिरांग, दरांग, धेमाजी, धुबरी, हैलाकांडी, होजई, जोरहाट, मोरीगांव, कामरूप (एम), करीमगंज, कार्बी आंगलोंग, शिवसागर, सोनितपुर और उदल शामिल हैं. गौरतलब है कि केवल इन 15 जिलों के उम्मीदवार के लिए ही असम पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2021 जारी किया जाएगा.
असम पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड
SLPRB की आधिकारिक वेबसाइट slrprbassam.in पर जाएं.
होमपेज पर दिए गए असम पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2021 लिंक पर क्लिक करें.
अपनी डिटेल्स दर्ज करें और लॉगिन करें.
आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट लेकर रख लें.
PST/PET में पास करने वाले उम्मीदवार भर्ती के अगले चरण में शामिल होंगे
असम पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2021 PST/PET के लिए जारी किया जाएगा. इस परीक्षा से UB के 2391 और AB के 4271 पदों पर भर्ती की जाएगी. पीएसटी राउंड में कोई अंक नहीं होगा जबकि पीईटी परीक्षा 40 मार्क्स की होगी. इन टेस्ट में क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार असम पुलिस कांस्टेबल 2021 की भर्ती के अगले राउंड के लिए एलिजिबल होंगे.
ये भी पढ़ें
महामारी में अनाथ हुए बच्चों को उनके पहले वाले स्कूल में ही मिलेगी फ्री एजुकेशन- DoE
UPRVUNL : यूपी के बिजली विभाग ने विभिन्न पदों पर भर्ती का CBT-2019 परिणाम जारी किया, ऐसे करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI