असम स्टेट लेवल पुलिस भर्ती बोर्ड (SLPRB) ने 2018 असम पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PST / PET) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए है. उम्मीदवार अपने हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.


15 जिलो के लिए 1 सितंबर से शुरू होगा कांस्टेबल PET/PST राउंड 1


15 जिलों के लिए कांस्टेबल PET/PST राउंड 1 सितंबर से होगा. गौरतलब है कि असम में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मार्च में इन जिलों में भर्ती प्रक्रिया रोक दी गई थी. 2018 असम पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए PET/PST राउंड इन जिलों में फिर से 1 सितंबर से शुरू होगा- विश्वनाथ, चिरांग, दरांग, धेमाजी, धुबरी, हैलाकांडी, होजई, जोरहाट, मोरीगांव, कामरूप (एम), करीमगंज, कार्बी आंगलोंग, शिवसागर, सोनितपुर और उदलगरी.


बता दें कि असम पुलिस में अनआर्म्ड ब्रांच (UB) में कांस्टेबल के 2391 पदों और आर्म्ड ब्रांच (AB) में कांस्टेबल के 4271 पदों पर भर्ती के लिए ये रिक्रूटमेंट ड्राइव चलाया जा रहा है.


असम पुलिस कांस्टेबल PET/PST एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें



  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in पर जाएं.

  2. होमपेज पर डाउनलोड एडमिट कार्ड बटन पर क्लिक करें.

  3. लॉगिन करने के लिए फोन नंबर/ईमेल आईडी/एप्लिकेशन आईडी दर्ज करें.

  4. PET/PST एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.

  5. डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लेकर रख लें.


एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी तरह की मुश्किल आने पर उम्मीदवार फौरन हेल्प लाइन नंबर-8826762317 पर कॉन्टेक्ट कर सरते हैं या फिर helpdesk.admitcard@gmail.comपर ईमेल कर सकते हैं.


 


ये भी पढ़ें


NEET 2021 Tips : मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम को कैसे करें अटेम्प्ट, NTA ने शेयर किए Tips


TS LAWCET 2021: आज से तेलंगाना स्टेट लॉ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट शुरू, ये है एग्जाम डे की गाइडलाइन्स  


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI