Assam Police Recruitment Exam 2020: प्रश्नपत्र लीक होने के चलते रद्द की गई असम पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती लिखित परीक्षा 2020 की नई तारीख घोषित कर दी गई है. अब यह परीक्षा 22 नवंबर 2020 को आयोजित की जायेगी. इसके पहले यह परीक्षा 20 सितंबर 2020 को राज्य के कई परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई थी. परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने और सोशल मीडिया पर आ जाने के बाद कुछ ही देर में इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. नई परीक्षा तारीख से संबंधित जानकारी एक बयान में दी गई.
राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (एसएलपीआरबी) ने अपने बयान में कहा कि कैंडिडेट्स को प्रक्रिया से संबंधित जानकारी देने के लिए औपचारिक अधिसूचना बाद में जारी की जाएगी. बोर्ड ने सभी कैंडिडेट्स को इस बात के लिए आश्वस्त भी किया कि परीक्षा की सभी प्रक्रिया पारदर्शी होगी और उन्हें प्रतिस्पर्धा के लिए सही से अवसर प्रदान किया जाएगा.
गौरतलब है कि असम पुलिस में उप-निरीक्षकों के 597 पदों पर भर्ती के लिए यह लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी. जिसे प्रश्नपत्र लीक होने के कारण इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. अब इसी परीक्षा को दोबारा 22 नवंबर को आयोजित किये जाने की योजना है.
राज्य के सभी जिलों में बनाए गए 154 केन्द्रों में लगभग 66,000 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. बोर्ड के अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने प्रश्न पत्र लीक होने की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए 27 सितंबर 2020 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
आपको बतादें कि इस भर्ती घोटाले के मुख्य आरोपी एवं भाजपा नेता दीवान डेका ने हाल ही मेंआत्मसमर्पण कर दिया उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
विदित है कि घोटाले के सामने आते ही डेका और पूर्व डीआईजी पीके दत्ता फरार हो गए थे. असम पुलिस ने डेका और पीके दत्ता की गिरफ्तारी के लिए लुकआउट नोटिस जारी कर दिया था और उनके बारे में जानकारी देने वाले को एक-एक लाख रुपये का इनाम भी देने की घोषणा की. अभी तक इससे जुड़े 20 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI