Assam TET: लोअर प्राइमरी और अपर प्राइमरी परीक्षा का परिणाम घोषित, ऐसे देखें परिणाम
Assam TET News: असम टीईटी द्वारा लोअर प्राइमरी और उच्च प्राइमरी स्तर के लिए हुई परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. जोकि आधिकारिक साइट ssa.assam.gov.in पर देख सकते हैं.
Assam TET Result 2021: प्रारंभिक शिक्षा, असम ने लोअर प्राइमरी स्तर और अपर प्राइमरी स्तर (Lower Primary Level and Upper Primary Level) के लिए असम टीईटी परिणाम 2021 घोषित किया है. आवेदक जो असम शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे एसएसए असम की आधिकारिक साइट (Official Website) ssa.assam.gov.in के माध्यम से परिणाम (Result) देख सकते हैं. बोर्ड (Board) ने लोअर प्राइमरी स्तर और अपर प्राइमरी स्तर के लिए लिंक (Link) जारी किए हैं.
असम (Assam) में शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की जाती है. इस वर्ष भी अपर प्राइमरी और लोअर प्राइमरी टीचर पदों के लिए असम टीईटी 2021 का आयोजन 31 अक्टूबर को किया गया था. परीक्षा (Exam) में सम्मिलित होने के लिए असम के सभी जिलों (Districts) से बड़ी संख्या में आवेदक (Candidates) पहुंचे थे. हालंकि असम टीईटी 2021 का परिणाम पहले नवंबर माह के अंत में घोषित होने के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन किन्हीं कारणों से इसमें देरी हुई. स्कोरकार्ड में उम्मीदवारों के नाम, परीक्षा का प्रकार, प्राप्त अंक आदि का विवरण होगा.
RRB Group D: आवेदन पत्र में सुधार के लिए एक्टिव हुआ लिंक, जल्द कर लें सुधार
परिणाम देखने के लिए करना होगा ये
एसएसए (SSA) असम की आधिकारिक साइट ssa.assam.gov.in पर जाएं.
निचले और ऊपरी स्तर के होम पेज (Home Page) पर उपलब्ध असम टीईटी (Assam TET) परिणाम 2021 लिंक पर क्लिक करें.
एडमिट कार्ड (Admit Card) पर उपलब्ध लॉगिन विवरण दर्ज करें.
सबमिट पर क्लिक करें और आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
JMI: जामिया मिल्लिया इस्लामिया को नैक समीक्षा में मिली A++ रैंक, कुलपति ने कही ये बड़ी बात
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI