MBBS in Hindi: केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने घोषणा की कि इस साल 16 अक्टूबर से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय हिंदी में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू करेगा. शाह ने ये बातें मातृभाषा हिन्दी में तकनीकी पाठ्यक्रमों को बढ़ावा देने वाली राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 का जिक्र करते हुए कहीं. 


गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (जीटीयू) के नए परिसर के शिलान्यास समारोह में शाह ने कहा, एनईपी ने मातृभाषा को प्रोत्साहित किया है क्योंकि जब कोई छात्र अपनी मातृभाषा में सोचता है, तो वह बेहतर समझ और शोध कर सकता है.


अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, हिन्दी में कराएगा एमबीबीएस कोर्स 


शाह ने आगे कहा कि, कुछ लोगों को यह अजीब लग सकता है लेकिन मैं यह दोहराना चाहता हूं कि जब छात्र अपनी मातृभाषा में सोचते हैं, बात करते हैं और अध्ययन करते हैं, तो वह रटने की तुलना में बेहतर शोध कर सकते हैं. यही वजह है कि 16 अक्टूबर से अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, एमबीबीएस कोर्स का पूरा पहला सेमेस्टर हिंदी में पढ़ाएगा. 


गुजरात के अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को शाह ने कलोल में 750 बिस्तरों वाले आदर्श मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के शिलान्यास, गांधीनगर में गांधीनगर में एक अंडरपास के उद्घाटन में हिस्सा लिया. एनईपी के लाभों के बारे में जानकारी देते हुए शाह ने कहा, राष्ट्रीय शिक्षा नीति सिर्फ एक किताब नहीं है, बल्कि एक पुस्तकालय है, जिसमें भारतीय भाषा, कला और संस्कृति को प्राथमिकता दी गई है.


इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि पहले गुजरात के युवाओं को ज्यादा फीस देकर इंजीनियरिंग या मेडिसिन की पढ़ाई के लिए दूसरे राज्यों में जाना पड़ता था. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस स्थिति को उलट दिया और राज्य में अब 102 विश्वविद्यालय में गुजराती छात्र पढ़ रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


UP BEd 2022 Counselling: यूपी बीएड काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 30 सितंबर से होंगे शुरू, इन बातों का रखें ध्यान


​​Police Recruitment 2022: इस राज्य में निकली असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती, ग्रेजुएट्स जल्द करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI