इलाहाबाद: यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस बार 10वीं में 81.18 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं, तो वहीं 12वीं में 82.62 फीसदी स्टूडेंट्स को सफलता मिली है.  इस साल यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की टॉपर बनीं हैं प्रियांशी तिवारी और तेजस्वी. 12वीं क्लास में प्रियांशी तिवारी ने टॉप किया और 10वीं क्लास की टॉपर तेजस्वी बनी हैं. तेजस्वी ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 95.83 फीसदी अंक हासिल किए हैं और 12वीं की टॉपर रहीं प्रियांशी तिवारी का स्कोर 96.20 फीसदी रहा है. दोनों टॉपर्स को लेकर खास बात ये है कि दोनों ही टॉपर्स फतेहपुर की हैं.


 




कैसे देखें अपना UP Board का 10 और 12 रिजल्ट ?




  • यूपी बोर्ड से 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट अपना रिजल्ट और मार्कशीट upresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.

  • वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करें.

  • अपना रोल नंबर डालें.

  • अपना रिजल्ट देखें.

  • आप चाहें तो अपने रिजल्ट की फोटो कॉपी भी ले सकते हैं.


यूपी बोर्ड
यूपी बोर्ड भारत के बड़े बोर्ड्स में से एक है. इस बोर्ड से हर साल लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स पास होते हैं. सत्र 2017 में भी इस बोर्ड से 10वीं और 12वीं के 60 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए हैं.



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI