अम्बेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली (AUD) ने अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए पहली कट-ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. इस साल राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCT) के बाहर के उम्मीदवारों के लिए बीए (ऑनर्स) साइकोलॉजी के लिए हाईएस्ट कट-ऑफ 99.50 प्रतिशत है, इसके बाद बीए (ऑनर्स) इतिहास के लिए 98.50 प्रतिशत है. NCT और नॉन-NCT उम्मीदवारों के लिए AUD पहली कट-ऑफ 2021 अलग से जारी की गई है. विश्वविद्यालय दिल्ली के उम्मीदवारों के लिए 85 प्रतिशत सीटें आरक्षित करता है और शेष 15 प्रतिशत दिल्ली के बाहर के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है.
बीए (ऑनर्स) साइकोलॉजी की कट-ऑफ ये है
बीए (ऑनर्स) साइकोलॉजी में एडमिशन के लिए जरूरी मिनिमम मार्क्स दिल्ली के उम्मीदवारों के लिए 98.75 प्रतिशत है, जो पिछले साल के 97.50 प्रतिशत से अधिक है. वहीं दिल्ली के बाहर के उम्मीदवारों के लिए, इस कोर्स के लिए कट-ऑफ 99.50 प्रतिशत है. पिछले साल यह 99 फीसदी था.
बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी की कट-ऑफ 97.50 प्रतिशत रही
इस साल बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी के लिए कट-ऑफ दिल्ली और बाहरी दोनों उम्मीदवारों के लिए 97.50 प्रतिशत है. पिछले साल, दिल्ली के उम्मीदवारों के लिए यह 96.25 प्रतिशत और शहर के बाहर के उम्मीदवारों के लिए 96.75 प्रतिशत थी. वहीं बीए (ऑनर्स) इतिहास के लिए दिल्ली के छात्रों के लिए कट-ऑफ 96.75 प्रतिशत है और जो बाहर से हैं उनके लिए 98.50 प्रतिशत है, जिसमें पिछले साल के 97 प्रतिशत से उल्लेखनीय वृद्धि हुई है.
बीए (ऑनर्स) मैथमेटिक्स की कट ऑफ 94.25 प्रतिशत है
वहीं बीए (ऑनर्स) मैथमेटिक्स में एडमिशन के लिए जरूरी मिनिमम मार्क्स दिल्ली के उम्मीदवारों के लिए 94.25 प्रतिशत है, जो पिछले साल के 93 प्रतिशत के स्कोर से काफी ज्यादा है.दिल्ली से बाहर के लोगों के लिए कट-ऑफ 95.25 फीसदी है.
21 हजार उम्मीदवारों एडमिशन के लिए किया था आवेदन
बता दें कि विश्वविद्यालय आवेदकों को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान प्राप्त आवेदनों के आधार पर प्रोविजनल एडमिशन देता है, बशर्ते वे कट-ऑफ को पूरा करते हों. विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए लगभग 21000 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिसमें दिल्ली के उम्मीदवारों के लिए 85 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं. यह दिल्ली और शहर के बाहर के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग कट-ऑफ की घोषणा करता है.
ये भी पढ़ें
DFCCI 2021: जूनियर मैनेजर सहित कई पदों पर भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी, देखें यहां
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI