August 2022 Academic Calendar: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज यानी 1 अगस्त 2022 को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET UG 2022) आंसर-की को जारी कर सकता है. आंसर-की नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी की जाएगी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आंसर-की को जांच करने के साथ ही उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं. एनटीए नीट आंसर-की (NEET answer key) के साथ ओएमआर रेस्पांस शीट (OMR response sheet) भी जारी करेगा. उम्मीदवारों को आंसर-की के साथ ही ओएमआर रेस्पांस शीट भी प्राप्त होगा. वहीं रिजल्ट भी जल्द जारी करने का उम्मीद है.
जेईई मेंस पेपर 2 रिजल्ट
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन पेपर 2 के नतीजे (JEE Main Paper 2 Result 2022) जारी करेगा. जो भी उम्मीदवार पेपर 2 में शामिल थे वे एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर पाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनटीए 6 अगस्त 2022 को जेईई मेन पेपर 2 का रिजल्ट जारी किया जाएगा.
कॉमन एडमिशन टेस्ट
कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) के लिए तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है. आईआईएम (IIM) में दाखिले के लिए दिए जाने वाले इस पेपर के लिए आवेदन 3 अगस्त से शुरू हो जाएंगे. जिसके चलते कोई भी छात्र अधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर परीक्षा का फॉर्म भर सकता है. बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन नवंबर के महीने में किया जाएगा. इस परीक्षा के लिए छात्र 14 सितम्बर की शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. इस साल इस परीक्षा का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) बैंगलोर द्वारा कराया जाएगा.
सीटीईटी दिसंबर 2022 परीक्षा
सीबीएसई ने सीटीईटी दिसंबर 2022 परीक्षा का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है. बोर्ड ने कहा है कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का आयोजन सीबीटी मोड में दिसंबर 2022 में होगा. सीटीईटी दिसंबर 2022 का विस्तृत नोटिफिकेशन जल्द ही ctet.nic.in पर जारी किया जाएगा.
IPS Success Story: यूनिफॉर्म का शौक था इसलिए चुना IPS, एक अख़बार ने जगाई थी जय यादव की उम्मीद
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI