(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
किराये पर लिया 12 करोड़ में शिप पर अपार्टमेंट, Work From Home नहीं ये जनाब करते हैं Work From Cruise
Work From Cruise: वर्क फ्रॉम होम तो बहुत सुना होगा पर क्या कभी वर्क फ्रॉम क्रूज सुना है? नहीं तो मिलिए ऑस्टिन वेल्स से. ये क्रूज में अपार्टमेंट लेकर दुनिया घूमते हुए काम करते हैं.
कोविड आने के बाद से अचानक वर्क फ्रॉम होम करने वाली कर्मचारियों की तादाद बढ़ी थी. मोटे तौर पर देखें तो वर्क फ्रॉम होम टर्म कोरोना के दौरान ही खासा प्रसिद्ध हुआ. लेकिन आजकल एक नया टर्म सुनने में आ रहा है जिसे वर्क फ्रॉम क्रूज कहा जा रहा है. इस टर्म को चलन में लाने का श्रेय जाता है एक 28 साल के मेटा इम्प्लॉई ऑस्टिन वेल्स को. जी हां ऑस्टिन ने एक क्रूजशिप में अपार्टमेंट किराये पर लिया है ताकि वे दुनिया घूमते हुए काम कर सकें. उनकी घूमने की इस चाहत से काम भी प्रभावित न हो और उनकी ये इच्छा भी पूरी हो जाए इसलिए ऑस्टिन ने ये उपाय निकाला.
12 साल के लिए किराये पर लिया अपार्टमेंट
ऑस्टिन वेल्स, मेटा के रिएल्टी लैब के लिए काम करते हैं. उन्होंने एमवी नैरेटिव नाम के एक मेगा क्रूज शिप पर अपार्टमेंट किराये पर लिया है. ऑस्टिन ने ये अपार्टमेंट 12 साल के लिए लीज पर लिया है जिसके लिए उन्होंने 300,000 डॉलर यानी करीब 2.4 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. इस क्रूज शिप में कई घर हैं जिसमें 500 से अधिक प्राइवेट रूम और अपार्टमेंट हैं.
दुनिया देखने के लिए नहीं छोड़ना होगा काम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बारे में ऑस्टिन वेल्स कहते हैं कि उन्हें दुनिया घूमने का बहुत शौक है और अपनी नौकरी के साथ वे ऐसा कैसे करें ये समझ नहीं पाते थे. तभी उन्हें ये आइडिया आया और उन्होंने क्रूजशिप पर घर ही ले लिया ताकि वे अपन काम भी करते रहें और इस शिप के साथ-साथ दुनिया की सैर भी करते रहें. इससे उनके काम पर भी असर नहीं आएगा.
साथ ट्रैवल करेगा जिम, डॉक्टर, ग्रॉसरी स्टोर
इस तरीके से अपार्टमेंट लीज पर लेने से ऑस्टिन दुनिया भी घूमते रहेंगे, काम भी करते रहेंगे और उनकी जरूरत की सारी चीजें उन्हें उपलब्ध होंगी. जैसे क्रूज पर जिम, डॉक्टर, ग्रॉसरी स्टोर जैसी सारी सुविधाएं मिलती हैं और यहां जरूरत का सारा सामान, एंटरटेनमेंट के साधन आदि सभी कुछ पाए जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: कितने पढ़े-लिखे हैं सलमान?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI