एक्सप्लोरर
ऑस्ट्रेलिया पहली बार किसी वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच हारा, जानें 2019 क्रिकेट विश्वकप से जुड़ी ये खास बातें
मेजबान इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप के बेहद ही रोमांचक फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को सुपर ओवर के बाद ज्यादा बाउंड्री के आधार पर हराकर खिताब हासिल किया. जानिए इस विश्वकप जुड़ी हुई ये खास बातें.

(1) टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा को टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन (648) बनाने के लिए 'गोल्डन बैट अवॉर्ड' मिला है. (5 शतक)
(2) ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिशेल स्टार्क को सर्वाधिक विकेट (27 विकेट) लेने के लिए 'गोल्डन बॉल अवॉर्ड' मिला है. (दो बार 4-4 विकेट)
(3) न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को 578 रन और शानदार कप्तानी के लिए 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया है.
(4) ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर ने बांग्लादेश के खिलाफ 166 रन की पारी खेली थी, जो वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा निजी स्कोर था.
(5) इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने पूरे टूर्नामेंट में 22 छक्के लगाए जो की सबसे ज्यादा है. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ एक मैच में 17 छक्के मारे थे.
(6) रोहित शर्मा ने 9 मैच में 67 चौके मार कर टॉप रहे हैं. जॉनी बेयरेस्ट ने 11 मैच में इतने चौके मारे हैं.
(7) रोहित शर्मा ने इस पूरे टूर्नामेंट में पांच शतक मारे हैं, जो कि सबसे ज्यादा है.
(8) 1992 के बाद ये वर्ल्ड कप राउंड रॉबिन लीग फॉर्मेट के तहत खेला गया है. जिसमें हर एक टीम को दूसरी टीम के खिलाफ खेलना था.
(9) क्रिकेट के जन्मदाता इंग्लैंड ने पहली बार वर्ल्ड कप जीता है.
(10) ऑस्ट्रेलिया पहली बार किसी वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच हारा है.
तकनीकी वजहों से चंद्रयान 2 की लॉन्चिंग टली । इंग्लैंड कैसे बना क्रिकेट का नया चैंपियन ? देखिए नमस्ते भारत में बड़ी खबरें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, शिक्षा और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
विश्व
आईपीएल
Advertisement
