AYUSH Counselling 2020: आज घोषित होगा राउंड वन का रिजल्ट, aaccc.gov.in पर करें चेक
AYUSH Admissions Central Counselling Committee आज यानी 04 दिसंबर को राउंड वन की काउंसिलंग का रिजल्ट घोषित करेगी. रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स aaccc.gov.in पर चेक कर सकते हैं रिजल्ट.
![AYUSH Counselling 2020: आज घोषित होगा राउंड वन का रिजल्ट, aaccc.gov.in पर करें चेक AYUSH Counselling 2020 First Round Result To Be Declared Tomorrow Check Online AYUSH Counselling 2020: आज घोषित होगा राउंड वन का रिजल्ट, aaccc.gov.in पर करें चेक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/30005311/results.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
AYUSH Counselling 2020 First Round Result To Be Declared Tomorrow: आयुष काउंसलिंग का पहले राउंड का रिजल्ट 04 दिसंबर को घोषित किया जाएगा. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराया हो, वे रिलीज होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आयुष एडमिशंस सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी का ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस है – aaccc.gov.in.
वे कैंडिडेड्स जो पहले राउंड की काउंसलिंग में सेलेक्ट हो जाते हैं, उन्हें 05 से 12 दिसंबर 2020 के मध्य अपने एलॉटेड कॉलेजेस में न केवल रिपोर्ट करना होगा बल्कि सभी औपचारिकताएं पूरी करते हुए एडमिशन प्रक्रिया भी पूरी करनी होगी. सभी एलिजिबल कैंडिडेट्स राउंड वन की काउंसलिंग के बाद राउंड टू की काउंसलिंग के लिए भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. सेकेंड राउंड में वे फ्रेश च्वॉइस भर सकते हैं.
आयुष काउंसलिंग से संबंधित जरूरी बातें –
- आयुष काउंसलिंग कुल तीन चरणों में होगी. दूसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 22 दिसंबर से आरंभ होंगे और तीसरे राउंड के लिए 13 जनवरी से.
- वे कैंडिडेट जो पहले राउंड में क्वैलीफाइ नहीं हो पाते हैं वे सेकेंड राउंड में भाग ले सकते हैं. इसके लिए उन्हें दोबारा से रजिस्ट्रेशन नहीं कराना होगा, न ही पेमेंट करना होगा.
- सेकेंड राउंड की काउंसलिंग के लिए फ्रेश च्वॉइस भरना अनिवार्य है. यह नए और पुराने दोनों तरह के कैंडिडेट्स के लिए है.
- वे कैंडिडेट्स जो सेकेंड राउंड में सेलेक्ट होने के बावजूद एलॉटेड कॉलेज ज्वॉइन नहीं करना चाहते हैं वे सिक्योरिटी फीस वापस न पाने की शर्त पर बाहर आ सकते हैं.
- सेकेंड राउंड में एडमिट कैंडिडेट्स को रिजाइन करने या सीट छोड़ने की परमीशन नहीं होगी. हालांकि वे अपग्रेडेशन के लिए तीसरे या मॉप-अप राउंड में फ्रेश च्वॉइसेस भर सकते हैं.
- राउंड वन, टू या थ्री में जिन कैंडिडेट्स को एएसीसीसी द्वारा सीट एलॉट कर दी गई है, वे संबंधित यूनिवर्सिटीज और इंस्टीट्यूट्स द्वारा कंडक्ट किए जाने वाले स्ट्रे वैकेंसी राउंड में हिस्सा नहीं ले सकते.
- विस्तार से जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)