AYUSH NEET UG Counselling 2022 Round 2: आयुष नीट यूजी काउंसलिंग 2022 के राउंड टू के लिए सीट अलॉटमेंट आज यानी 06 दिसंबर 2022 दिन मंगलवार से शुरू कर दिया जाएगा. वे कैंडिडेट्स जो इस काउंसलिंग प्रक्रिया के तहत एडमिशन ले रहे हों, वे यहां जरूरी तारीखें चेक कर सकते हैं. इस काउंसलिंग प्रक्रिया के तहत सीट अलॉटमेंट आज से शुरू हो गया है. सीट एलोकेशन का काम कल यानी 07 दिसंबर 2022 के दिन पूरा हो जाएगा. आयुष एडमिशंस सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी ने प्रक्रिया शुरू कर दी है.
इस तारीख को आएगा रिजल्ट
आयुष नीट यूजी काउंसलिंग 2022 का सीट अलोकेशन का कार्यक्रम आज से शुरू होकर कल खत्म हो जाएगा और नतीजे 08 दिसंबर 2022 के दिन जारी होंगे. इसी के साथ राउंड टू का अलॉटमेंट प्रॉसेस खत्म हो जाएगा. रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को इस वेबसाइट पर जाना होगा – aaccc.gov.in
इस तारीख तक करें कॉलेज में रिपोर्ट
वे कैंडिडेट्स जिन्हें आयुष नीट यूजी काउंसलिंग 2022 के राउंड टू के अंतर्गत सीट अलॉट की जाती है, ऐसे कैंडिडेट्स को 09 दिसंबर 2022 से 17 दिसंबर 2022 तक अलॉटेड कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा. तारीख का विशेष ध्यान रखें. परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
कैसे चेक करें सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट
- आयुष नीट यूजी काउंसलिंग 2022 का सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसइट पर जाएं यानी aaccc.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा Seat Allotment Result. इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर आप सीट अलॉटमेंट के नतीजे चेक कर सकते हैं.
- यहां से रिजल्ट चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
- आगे के राउंड्स के बारे में जानकारी हासिल करने और अपडेट जानने के लिए समय-समय पर एएसीसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें. यहां आपको सारे डिटेल्स मिल जाएंगे.
यह भी पढ़ें: इस बैंक में निकली बंपर पद पर भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI