AYUSH NEET UG Counselling 2024: आयुष नीट यूजी काउंसलिंग के लिए आज से करें अप्लाई, ये डॉक्यूमेंट्स भी कर लें तैयार
AYUSH NEET UG Counselling 2024 Registration: आयुष नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू होंगे. इस वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरा जा सकता है.
AYUSH NEET UG Counselling 2024 Registration From Today: आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसिल कमेटी (AACCC) आज यानी 28 अगस्त 2024 दिन बुधवार से आयुष नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करेगी. वे कैंडिडे्टस जिन्होंने नीट यूजी परीक्षा पास कर ली है और अपनी मेरिट के मुताबिक आयुष नीट यूजी काउंसलिंग के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे लिंक खुलने के बाद बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं. पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस आज से शुरू हो रहा है. इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है - aaccc.gov.in.
इन कोर्सेज में मिलता है एडमिशन
आयुष नीट यूजी काउंसलिंग के माध्यम से कैंडिडे्टस को एमबीबीएस और बीडीएस नहीं बल्कि आयुर्वेद, योग, यूनानी मेडिसिन, सिद्ध और होम्योपैथी के बैचलर कोर्सेज में एडमिशन मिलता है. पात्र कैंडिडेट ऊपर बतायी गई वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. आयुष विभाग का काम होता है लोगों की अंग्रेजी दवाओं के माध्यम से नहीं बल्कि दूसरी चिकित्सा पद्धतियो से उनका इलाज करना. ये कोर्स इन्हीं विधाओं में कराए जाते हैं.
नोट करिए आगे की जरूरी तारीखें
ऑफिशियल शेड्यूल में दी जानकारी के मुताबिक आयुष नीट यूजी काउंसलिंग के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे और फॉर्म भरने की लास्ट डेट 2 सितंबर 2024 है. इस तारीख को दोपहर 2 बजे तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. वहीं च्वॉइस फिलिंग की सुविधा कल यानी 29 अगस्त से मिलेगी.
इतनी लगेगी फीस
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 1000 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 500 रुपये फीस देनी होगी. वहीं डीम्ड यूनिवर्सिटीज के लिए आवेदन करने वाले सभी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए फीस 5000 रुपये है. पेमेंट करने की लास्ट डेट भी 2 सितंबर 2024 है. इस तारीख को शाम 5 बजे के पहले फॉर्म भर दें.
यहां मिलता है एडमिशन
ये सीटें ऑल इंडिया गवर्नमेंट कॉलेज, गवर्नमेंट ऐडेड कॉलेज, सेंट्रल यूनिवर्सिटी/नेशनल इंस्टीट्यूट आदि के लिए हैं. कैंडिडेट्स को उनकी कैटेगरी के हिसाब से और मेरिट के हिसाब से एडमिशन मिलेगा.
इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
आवेदन के लिए कैंडिडेट्स को इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी - नीट 2024 का एडमिट कार्ड, नीट 2024 का रिजल्ट, बर्थ सर्टिफिकेट और इसके प्रमाण के लिए हाई स्कूल का सर्टिफिकेट, क्लास 10वीं की मार्कशीट, क्लास 12वीं की मार्कशीट, एक वैलिड फोटो आईडी (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट), प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर, जिसे एनटीए नीट की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किया गया हो, एससी/एसटी सर्टिफिकेट (अगर एप्लीकेबल है तो), ओबीसी सर्टिफिकेट (अगर एप्लीकेबल है तो), डिसएबिलिटी सर्टिफिकेट (अगर एप्लीकेबल है तो), इसके अलावा कुछ खास कोर्सेज के लिए क्लास दसवीं तक कुछ भाषाएं पढ़ना जरूरी है इनसे संबंधित सर्टिफिकेट.
आयुष नीट यूजी काउंसलिंग के लिए आज से करें अप्लाई, ये डॉक्यूमेंट्स भी कर लें तैयार
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI