AYUSH PG Counselling 2020: दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन हुए आरंभ, aaccc.gov.in पर करें अप्लाई
AYUSH पोस्टग्रेजुएट काउंसलिंग 2020 के सेकेंड राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन आरंभ हो चुके हैं. 04 जनवरी 2021 के पहले करें आवेदन.
AYUSH PG Counselling 2020 Round 2 Registration Begins: आयुष एडमिशंस सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी ने आयुष पोस्टग्रेजुएट काउंसलिंग राउंड टू के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आरंभ कर दी है. योग्य उम्मीदवार बताए गए प्रारूप में अंतिम तिथि के पहले अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन ऑलनाइन होंगे जिसके लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा – aaccc.gov.in.
यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि आयुष पीजी काउंसलिंग के सेकेंड राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख 04 जनवरी 2021 है. इस तारीख को शाम पांच बजे तक ही आवेदन किए जा सकते हैं. इसके बाद किए गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे.
एप्लीकेशन के साथ ही कैंडिडेट्स को फी पेमेंट भी करना होगा साथ ही अपने च्वॉइस का कॉलेज और एरिया ऑफ स्पेशियलाइजेशन भी भरना होगा. फी पेमेंट और च्वॉइस फिलिंग का लिंक 05 जनवरी 2021 तक एक्टिव रहेगा. यानी इस तारीख तक आप अपनी च्वॉइस बता सकते हैं. ये भी जान लें कि एआईएपीजीईटी ( AIAPGET 2020) काउंसलिंग के लिए कैंडिडेट्स का फ्रेश च्वॉइस भरना अनिवार्य है.
कहां कितनी सीटें –
एआईएपीजीईटी सीट एलॉटमेंट प्रक्रिया के माध्यम से सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, निजी, राष्ट्रीय संस्थानों, डीम्ड और केंद्रीय विश्वविद्यालयों में ऑल इंडिया कोटा में आयुष पीजी प्रोगाम के सीटों पर प्रवेश दिया जाता है. वहीं ऐऐसीसीसी ने 19 दिसंबर को आयुष पीजी काउंसलिंग के पहले राउंड के परिणाम की घोषणा की थी. पहले राउंड के रिजल्ट में कुल 607 आयुर्वेद, 155 होम्योपैथी और 111 यूनानी सीटें एलॉट की गईं है.
ऐसे करें आवेदन –
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं यानी aaccc.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर उस ऑप्शन पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो ‘new registration’.
- यहां अपने पर्सनल, एआईएपीजीईटी डिटेल और कम्यूनिकेशन डिटेल्स भरें.
- अब कैटेगरी के मुताबिक काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन फीस भरें.
- अब कॉलेजेस और कोर्सेस की च्वॉइस भरकर लॉक कर दें.
- बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI