Ayush PG Entrance Test 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा स्नातकोत्तर आयुष प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. एडमिशन लेने के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in और aiapget.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.


आयुष पीजी एंट्रेंस टेस्ट (Ayush PG Entrance Test) के लिए उम्मीदवार 8 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं, अखिल भारतीय आयुष स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा (Post Graduate Entrace Exam) के लिए फीस भरने की अंतिम तारीख 19 अगस्त तय की गई है. उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा की फीस का भुगतान नेट बैंकिंग, यूपीआई, पेटीएम, डेबिट या क्रेडिट कार्ड आदि के द्वारा कर सकते हैं. उम्मीदवारों को परीक्षा के दौरान सवालों को हल करने के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा. एनटीए (NTA) के मुताबिक आयुर्वेद का पेपर अंग्रेजी और हिंदी भाषा में होगा. वहीं, होम्योपैथी का पेपर केवल अंग्रेजी भाषा और सिद्ध का अंग्रेजी और तमिल. जबकि यूनानी के लिए परीक्षा अंग्रेजी और उर्दू भाषा में आयोजित होगी.


आपको बता दें कि यह परीक्षा अधिकतम 480 अंकों की होगी. प्रत्येक सही जवाब पर चार अंक दिए जाएंगे. जबकि गलत जवाब पर एक अंक काटा जाएगा. कोई प्रतिक्रिया नहीं देने या प्रश्न छोड़ने पर न कोई अंक मिलेगा और न ही कोई अंक काटा जाएगा.


इन तारीखों का रखें ध्यान



  • आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत: 25 जुलाई 2022.

  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख: 18 अगस्त 2022.

  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख: 19 अगस्त 2022.

  • आवेदन पत्र में सुधार का मौका : 20 अगस्त 2022 से 22 अगस्त 2022.


​HPSC HCS Answer Key 2021: हरियाणा सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा की आंसर की जारी, ऐसे करें चेक


Delhi University: एनसीवेब में दाखिले के लिए छात्राएं 10 अगस्त तक कर सकेंगी आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI