12वीं के बाद किस सबजेक्ट में BSc करें कि पैसा मिले और नौकरी भी शानदार मिल जाए
Best BSc Course: बीएससी किस सब्जेक्ट से करने पर अच्छी नौकरी मिलने के चांस ज्यादा रहते हैं और कौन से विषय छात्रों के बीच डिमांड में रहते हैं. आइये जानते हैं ऐसे ही सवालों के जवाब.
Best BSc Course To Get Job: बैचलर ऑफ साइंस या बीएससी एक ऐसा कोर्स है जिसे साइंस बैकग्राउंड के बच्चे सबसे ज्यादा चुनते हैं. मेडिकल और इंजीनियरिंग के बाद इस कोर्स की बहुत मांग रहती है. यूं तो बीएससी फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, मैथ्स, जुलॉजी, बॉटनी किसी भी विषय से की जा सकती है और इसमें ऑनर्स की डिग्री भी ली जा सकती है लेकिन कुछ फील्ड हैं जिनकी डिमांड ज्यादा रहती है. अगर इन फील्ड में बीएससी करेंगे तो आगे चलकर पैसा कमाने और अच्छी सैलरी की नौकरी पाने के चांस ज्यादा बढ़ जाएंगे.
ये है बीएससी की टॉप ब्रांच
बीएससी आईटी
बीएससी नर्सिंग
बीएससी एनिमेशन
बीएससी एग्रीकल्चर
बीएससी नॉटिकल साइंस
बीएससी कंप्यूटर साइंस
बीएससी फैशन डिजाइन
बीएससी हॉस्पिटेलिटी
बीएससी बायोटेक्नोलॉजी
बीएससी जुलॉजी
ये हैं बढ़िया सैलरी दिलाने वाली बीएससी की कुछ ब्रांच
बीएससी एग्रीकल्चर
बीएससी एक्वाकल्चर/फिशरीज साइंसेस
बीएससी बायोकेमिस्ट्री
बीएससी बायोइंफॉर्मेटिक्स
बीएससी डाइटिक्स
बीएससी इलेक्ट्रॉनिक
बीएससी फूड टेक्नोलॉजी
बीएससी फॉरेंसिक साइंस
बीएससी फॉरेस्ट्री
बीएससी मेडिकल टेक्नोलॉजी
बीएससी माइक्रोबायोलॉजी
बीएससी नॉटिकल साइंस
बीएससी नर्सिंग
बीएससी न्यूट्रिशन
बीएससी फिजियोथेरेपी
बीएससी साइकोलॉजी
बीएससी जेनेटिक्स
इन स्किल्स की भी होती है जरूरत
बीएससी के साथ ही कैंडिडेट्स के अंदर ये स्किल्स भी होनी चाहिए. जैसे ऑब्जर्वेशन स्किल्स, एनालिटिकल, लॉजिकल, साइंटिफिक, रिसर्च, प्रॉब्लम-सॉल्विंग, मैथेमेटिकल एंड कंप्यूटेशनल और कम्यूनिकेशन स्किल्स. इसके साथ ही इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी साथ ही सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर की नॉलेज भी होनी चाहिए.
कहां मिलती है नौकरी
नौकरी फील्ड, स्पेशलाइजेशन वगैरह के आधार पर मिलती है पर टॉप रिक्रूटर्स ये हैं – टीसीएस, एचसीएल टेक्नोलॉजीस, विप्रो, लार्सन एंड टुब्रो इन्फोटेक, अमेजन, बायकन, कैपजेमिनी वगैरह.
किस पोस्ट पर कर सकते हैं काम
टीचर, असिस्टेंट प्रोफेसर, रिसर्च एसोसिएट, लेबोरेट्री असिस्टेंट, एकेडमिक राइटर, एकेडमिक काउंसल कुछ पद हैं जिन पर ये काम कर सकते हैं. सैलरी पद और कंपनी के मुताबिक मिलती है पर बीएससी की टॉप या फेमस ब्रांच से पढ़ाई करने के बाद शुरुआत में साल के 4 से 5 लाख रुपये और बाद में 6 से 7 लाख रुपये तक कमाए जा सकते हैं. हालांकि अर्निंग बहुत से दूसरे फैक्टर्स पर भी निर्भर करती है लेकिन ये बात पक्की है कि इन फील्ड से बीएससी करेंगे तो नौकरी बढ़िया मिलने की संभावना तगड़ी होगी.
यह भी पढ़ें: मेडिकल साइंटिस्ट बनने के लिए करनी होती है ये पढ़ाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI