दिल्ली के स्टीफंस कॉलेज में पढ़ते थे बादशाह... फिर इस वजह से पढ़ाई छोड़ी और बन गए रैपर
Badshah Education: अपनी धुनों से ऑडियंस को दीवाना बनाने वाले फेमस रैपर बादशाह ने कितनी पढ़ाई की है और उन्होंने कॉलेज बीच में ही क्यों छोड़ा. जानते हैं ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब.
Rapper Badshah Educational Qualification: बादशाह के नाम से इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री में मशहूर रैपर का असली नाम आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया है. आदित्य बेसिकली दिल्ली के रहने वाले हैं और उनका निक नेम प्रिंस है. उनके असली नाम से कम ही लोग वाकिफ हैं और वे बादशाह के नाम से ही जाने जाते हैं. उनका जन्म और स्कूली शिक्षा दिल्ली में ही पूरी हुई. बादशाह म्यूजिक कंपोज करते हैं, सिंगिंग करते हैं और रैप में तो उनका कोई जोड़ नहीं. बादशाह की एजुकेशनल क्वालीफिकेशन की बात करें तो उन्होंने एक नहीं दो-दो बार पढ़ाई बीच में छोड़ी. जानते हैं डिटेल.
बादशाह ने कितनी पढ़ाई की है
बादशाह की स्कूलिंग बाल भारती स्कूल, पीतमपुरा, नई दिल्ली से हुई. इसके बाद उन्होंने दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज में एडमिशन लिया. बादशाह को मैथ्स पसंद थी और इस विषय पर उनकी अच्छी पकड़ थी. हालांकि वे बहुत कम दिन कॉलेज गए और उन्होंने करीब एक महीने के अंदर ही कॉलेज छोड़ दिया.
यहां हुए म्यूजिक से इंट्रोड्यूज
सेंट स्टीफंस के बाद बादशाह ने चंडीगढ़ की पीईसी यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग में एडमिशन लिया. यही वो जगह है जहां बादशाह म्यूजिक और रैपिंग से इंट्रोड्यूज हुए. यहां आने के बाद उन्होंने रैप लिखना शुरू किया और देखते ही देखते पूरी तरह से म्यूजिक के क्षेत्र में कदम रख दिया. इस तरह बादशाह ने सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी बीच में ही छोड़ दी. हालांकि अपने जीवन में म्यूजिक की एंट्री का श्रेय वे इस कॉलेज को ही देते हैं.
आईएएस बनना चाहते थे
बादशाह पढ़ाई में अच्छे थे और स्कूल के दिनों से ही उन्हें मैथ्स विषय में काफी रुचि थी. इसी समय से उन्हें गाने का भी शौक था और वे स्कूल के म्यूजिक ग्रुप का हिस्सा थे. बादशाह को आईएएस बनना था लेकिन वे रैपर बने. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हनी सिंह क साथ की. दोनों ने मिलकर कई हिट गाने दिए. बाद में हनी सिंह के साथ कुछ विवाद होने के कारण दोनों में अलगाव हो गया.
यह भी पढ़ें: DU में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर निकली भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI