Lockdown: बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय ने सभी प्रवेश परीक्षाएं की स्थगित, जानिए SET, BHU UET/ PET की नई तारीखें
कोरोना वायरस के कारण बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय ने BHU UET, BHU PET, BHU SET 2020 परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. ये परीक्षाएं 26 अप्रैल से 10 मई के मध्य होनी थी.
![Lockdown: बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय ने सभी प्रवेश परीक्षाएं की स्थगित, जानिए SET, BHU UET/ PET की नई तारीखें Banaras Hindu University Entrance exams Postponed due to lockdown Lockdown: बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय ने सभी प्रवेश परीक्षाएं की स्थगित, जानिए SET, BHU UET/ PET की नई तारीखें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/27090644/BHU.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BHU UET/PET 2020 Postponed: बीएचयू अर्थात बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय ने भी कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अपने स्कूल एंट्रेंस परीक्षा (एसईटी) 2020 तथा स्नातक एवं परास्नातक कोर्सों के लिए होने वाली एंट्रेंस परीक्षा (यूईटी एवं पीईटी) 2020 को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया है. इन परीक्षाओं को स्थगित किये जाने के सम्बन्ध में नोटिस बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार द्वारा जारी किया जा चुका है.
रजिस्ट्रार द्वारा जारी नोटिस एडमिन./एस/एसईटी-2020 में यह कहा गया है कि कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भारत सरकार द्वारा लॉक डाउन की समय सीमा बढ़ाकर 03 मई 2020 कर दी गयी है. बढ़े हुए लॉक डाउन के कारण 01 मई 2020 से लेकर 06 मई 2020 तक होने वाली स्कूल एंट्रेंस परीक्षा (एसईटी) 2020 को आगामी आदेश तक के लिए स्थगित किया जाता है. परीक्षा की नई तिथियों की घोषणा बाद में की जाएगी.
रजिस्ट्रार द्वारा जारी एक दूसरी नोटिस सीई/यूईटी-2020/ में भी इन्हीं कारणों को बताते हुए 26 अप्रैल 2020 से लेकर 10 मई 2020 तक चलने वाली यूईटी/पीईटी 2020 को भी अग्रिम आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. इस नोटिस में भी नई तिथियों की घोषणा बाद में करने करने की बात कही गयी है.
बीएचयू एसईटी:
बीएचयू एसईटी के माध्यम से बीएचयू के स्कूलों में 6वीं, 9वीं, तथा 11वीं कक्षाओं में प्रवेश दिया जाता है.
BHU UET/PET Exam 2020 Postponed के लिए क्लिक करें
यूईटी/पीईटी:
बीएचयू यूईटी/पीईटी के द्वारा स्नातक और परा स्नातक के कोर्सों में प्रवेश दिया जाता है.
BHU SET Exam 2020 Postponed के लिए क्लिक करें
नोट: अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि इन परीक्षाओं के अपडेट के बारे में विश्वविद्यालय के एंट्रेंस टेस्ट पोर्टल पर समय –समय पर लॉग इन कर जानकारी प्राप्त करते रहें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)