Banaras Hindu University: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने समाज के वंचित वर्गों के छात्रों की शिक्षा की सुविधा और सपोर्ट के लिए दो और कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं. बीएचयू के कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन ने छात्र कल्याण योजना शुरू करने की घोषणा की. योजनाओं का लाभ दिव्यांग छात्रों और उन छात्रों को मिलेगा जो गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) हैं.
इस योजना के तहत विश्वविद्यालय के सभी दिव्यांग छात्रों और बीपीएल कार्ड धारक छात्रों को बीएचयू 25,000 रुपये सालाना की वित्तीय सहायता देगा. बीएचयू ने हाल ही में कई नई पहल की हैं और यह अपने छात्रों की शिक्षा का सपोर्ट करने की दिशा में एक और कदम है. इससे पहले 30 सितंबर को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने छात्रों के लिए डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का इंटर्नशिप कार्यक्रम शुरू किया है, जिसके तहत विश्वविद्यालय शुरू में 100 पद पर एक साल की इंटर्नशिप देगा. इंटर्नशिप कार्यक्रम के दौरान छात्रों को 20,000 रुपये प्रति माह का वेतन दिया जाएगा.
सीधे खाते में ट्रांसफर की जाएगी रकम
इस योजना के बारे में बताते हुए कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन (Professor Sudhir Kumar Jain) ने कहा कि, हर साल बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के सभी दिव्यांग छात्रों के बैंक खातों में 25,000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. दूसरी योजना के तहत बीपीएल कार्ड वाले छात्रों को भी 25 हजार रुपये सालाना दिए जाएंगे. इसे भी सीधे छात्रों के खातों में ट्रांसफर किया जाएगा.
कुलपति ने कहा कि छात्रों का कल्याण और उनका विकास बीएचयू की सर्वोच्च प्राथमिकता है और संस्थान इसे सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाएगा. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय भविष्य में छात्रवृत्ति की रकम बढ़ाने पर भी विचार करेगा.
ये भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI