BHU में विभिन्न टीचिंग पदों पर निकली वैकेंसी, महीने के दो लाख तक कमाने का मौका
Banaras Hindu University में शिक्षकों और ग्रुप ऐ के 479 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. योग्य उम्मीदवार 31 जुलाई के पहले करें ऑनलाइन अप्लाई.
BHU Recruitment 2020: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी ने शिक्षकों और समूह ऐ के 479 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. ये पद रोलिंग एडवर्टिज़मेंट नंबर - 01/2020- 2021 (टीचिंग पोस्ट (एस) और ग्रुप ऐ पद) के तहत निकले हैं. इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. आवेदन करने के लिए आपको www.bhu.ac.in पर जाना होगा. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के अंतर्गत प्रोफेसर, एसोसिऐट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों को भरा जाना है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2020 है. इसके साथ ही डाउनलोडेड एप्लीकेशंस को सभी इनक्लोजर्स के साथ जमा करने की अंतिम तिथि 03 अगस्त 2020 रखी गयी है. यहां यह भी बताना जरूरी है कि वे कैंडिडेट जिन्होंने विज्ञापन संख्या -1/2017-2018 और 01/2018-2019 के अंतर्गत अप्लाई किया है उन्हें इन पदों के लिए फिर से अप्लाई करना होगा. इसके अलावा वे कैंडिडेट जिन्होंने विज्ञापन संख्या 01-2019/2020 के तहत आवेदन किया है (पोस्ट कोड के बारे में विस्तार से आप वेबसाइट पर देख सकते हैं) को अपना एप्लीकेशन फॉर्म अपडेट करना होगा या वे चाहें तो फिर से भी आवेदन कर सकते हैं पर ऐसे कैंडिडेट्स को फीस जमा नहीं करनी है.
जरूरी तारीखें –
ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तारीख – 27 जुलाई 2020
ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा करने की अंतिम तारीख – 31 जुलाई 2020 शाम पांच बजे तक
आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तारीख - 31 जुलाई 2020 शाम पांच बजे तक
डाउनलोडेड एप्लीकेशंस इनक्लोजर्स के साथ जमा करने की अंतिम तारीख - 03 अगस्त 2020 शाम पांच बजे तक
अन्य जानकारियां :-
बीएचयू के इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य श्रेणी के कैंडिडेट्स को 1000 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी और पीडब्लयूडी कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में कोई राशि नहीं देनी है. ये शुल्क क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग कैसे भी जमा किया जा सकता है. अगर बात करें सैलरी की तो इन पदों के लिए सैलरी पद के अनुसार भिन्न है और चयनित होने पर आप मिनिमम 60,000 और अधिकतम दो लाख तक कमा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
KBC 12: चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े इस प्रश्न का उत्तर क्या आप जानते हैं?
KBC: 'कदम कदम बढ़ाए जा' गीत के रचयिता कौन हैं? जानें इसका उत्तर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI