BHU UG Merit List: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए बैचलर ऑफ आर्ट्स (बीए) प्रवेश के लिए पहली मेरिट सूची जारी की है. बता दें कि देशभर के विश्वविद्यालय में सीयूईटी 2022 के तहत चल रहे एडमिशन प्रक्रिया में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, बीएचयू ने यूजी कोर्सेस में एडमिशन को लेकर अपनी पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने बीए सोशल साइंस, बीए शास्त्री और बीए आर्ट्स में बीएचयू यूजी एडमिशन के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट- bhuonline.in पर मेरिट सूची देख सकते हैं. छात्र ध्यान कि आवेदन संख्या और पासवर्ड के साथ लॉग इन करके बीए कार्यक्रमों के लिए बीएचयू यूजी राउंड 1 मेरिट सूची (BHU UG Round 1 List) की जांच और डाउनलोड करने के लिए. 


सब्जेक्ट वाइज कट-ऑफ


बीएचयू ने मेरिट लिस्ट के साथ कट-ऑफ भी जारी की है. बीए सोशल साइंस में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पहले राउंड में कट ऑफ 352 तय किया गया है. वहीं, बीए शास्त्री की कटऑफ 165.6 और एफएमसी की 340 है. उम्मीदवार बीएचयू के एडमिशन पोर्टल पर जाकर पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं. एडमिशन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं. 


जानें कैसे चेक करें मेरिट लिस्ट 



  • मेरिट लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले बीएचयू प्रवेश वेबसाइट bhuonline.in पर जाएं.

  • वेबसाइट पर जाने के बाद अपने आवश्यक क्रेडेंशियल एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड का उपयोग करके लॉगिन करें.

  • लॉगिन होने के बाद उम्मीदवार का रिजल्ट पोर्टल स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • अंत में रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और भविष्य के इस्तेमाल के लिए एक हार्ड कॉपी रख लें.


यह भी पढ़ें- ​​UGC NET 2022 Answer Key 2022: NTA ने जारी की UGC NET 2022 परीक्षा की Answer Key, ऐसे करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI