BHU UET और PET परीक्षा 2020 की आंसर की जल्द होगी रिलीज, bhuonline.in से ऐसे करें डाउनलोड
Banaras Hindu University, Under Graduate और Post Graduate Entrance Exams 2020 की आंसर की आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही रिलीज की जाएगी.
BHU Entrance Exam 2020 Answer Keys To Release Soon: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, बीएचयू, यूईटी और पीईटी परीक्षा 2020 की आंसर की रिलीज करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. सूत्रों की मानें तो आंसर की आज रात में साढ़े दस बजे जारी कर दी जाएगी. इस बारे में यूनिवर्सिटी ने आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस जारी करके सूचना दी है. इसमें कहा गया है कि कैंडिडेट बीएचयू के पोर्टल पर लॉगइन करके आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. रिलीज होने के बाद आंसर की इस वेबसाइट से डाउनलोड की जा सकती हैं – bhuonline.in.
ऑब्जेक्शन भी हो जाएंगे आरंभ –
बीएचयू यूईटी और पीईटी परीक्षा 2020 की आंसर की रिलीज होने के बाद कैंडिडेट्स इन पर ऑब्जेक्शन भी उठा सकते हैं. इस काम के लिए उन्हें बकायदा आवेदन करना होगा और फीस भी देनी होगी. ऑब्जेक्शन के आवेदन भी ऑनलाइन ही होंगे. बीएचयू पोर्टल पर कैंडिडेट जिस उत्तर पर आपत्ति करना चाहते हैं, उसे चैलेंज करें और इस कार्य के लिए तय 100 रुपए फीस भी भर दें. यह याद रहे कि फीस डिजिटली ही देनी है.
ऐसे करें आंसर की डाउनलोड –
- आंसर की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- यहां उस लिंक को तलाशें जिस पर लिखा हो BHU UET/PET 2020 answer key. इस पर क्लिक कर दें.
- अब एग्जाम पोर्टल पर अपने रजिस्टर्ड क्रेडेंशियल्स डालकर लॉगइन करें.
- यहां पर आंसर की डाउनलोड पोर्टल तलाशें और उस पर क्लिक करें.
- अब बीएचयू आंसर की जोकि पीडीएफ फॉरमेट में होगी, उसे डाउनलोड कर लें.
- अब उत्तरों को कंपेयर कर लें और यह भी चेक कर लें कि क्या कोई गलत उत्तर तो नहीं दिया हुआ है.
- आखिरी स्टेप में अगर किसी उत्तर पर आपत्ति करना चाहते हैं तो यूनिवर्सिटी पोर्टल से आपत्ति कर सकते हैं. इसके लिए भी आपको यूनिवर्सिटी के पोर्टल पर ही जाना होगा और बताए गए निर्देशों के अनुसार आवेदन करना होगा.
School Reopening: क्लास 09 से 12 के लिए हेल्थ मिनिस्ट्री ने जारी की गाइडलाइंस
ICMAI CMA परीक्षा 2020 की डेटशीट रिलीज, यहां पढ़ें विस्तार सेEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI