पड़ोसी देश बांग्लादेश में बीते दिनों हुए तख्तापलट के बाद से वहां के हालात कुछ ठीक नहीं हैं. हाल ही बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान ने लोगों से देश में शांति और स्थिरता बनाए रखने की अपील की है.ऐसे में आइए जानते हैं बांग्लादेश के आर्मी चीफ वाकर-उज-जमान ने कहां से पढ़ाई लिखाई की है.
जनरल वाकर-उज-जमान का जन्म 1966 में ढाका में हुआ था. रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने लंदन के किंग्स कॉलेज से रक्षा अध्ययन में मास्टर डिग्री प्राप्त की है. साथ ही बांग्लादेश के नेशनल यूनिवर्सिटी से भी रक्षा अध्ययन में दूसरी मास्टर डिग्री हासिल की है. साथ ही साथ उन्होंने मीरपुर स्थित डिफेंस सर्विसेज कमांड एंड स्टाफ कॉलेज और ब्रिटेन के जॉइंट सर्विसेज कमांड एंड स्टाफ कॉलेज से भी शिक्षा प्राप्त की है.
मिल चुका है ये सम्मान
सेना प्रमुख बनने से पहले जनरल वाकर-उज-जमान ने बांग्लादेश आर्मी की एक स्वतंत्र इन्फैंट्री ब्रिगेड, एक इन्फैंट्री डिवीजन और एक इन्फैंट्री बटालियन का नेतृत्व किया है.वह बांगलादेश आर्म्ड फोर्सेज के संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना कार्यों में भी सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं. रिपोर्ट्स की अगर मानें तो जनरल वाकर-उज-जमान ने सेना के आधुनिकीकरण के लिए कई प्रयास किए हैं. जिसके चलते उन्हें 'अतिरिक्त सेवा पदक (OSP)' और 'सेना पदक ऑफ ग्लोरी (SGP)' से सम्मानित किया जा चुका है.
कब की थी सेना ज्वाइन?
वाकर-उज-जमान ने साराहनाज कमालिका जमान से शादी की. रिपोर्ट्स बताती हैं कि वाकर-उज-जमान के ससुर जनरल मुस्तफिजुर रहमान ने साल 1997 से लेकर 2000 तक बांग्लादेश सेना के सेनाध्यक्ष के तौर पर काम किया था. मुस्तफिजुर रहमान और शेख हसीना के बीच पारिवारिक संबंध काफी अच्छे बताए जाते हैं. वकार-उज-जमान साल 1985 में सेना में शामिल हुए थे. उन्हें 20 दिसंबर 1985 को कोर ऑफ इन्फेंट्री में कमीशन दिया गया था.
कब आए चर्चा में?
बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के बाद से सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान लगातार चर्चा में हैं. हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में जनरल वाकर-उज-जमान ने कहा कि देश ऐसा कुछ भी नहीं करेगा जो भारत के रणनीतिक हितों के खिलाफ हो. भारत और बांग्लादेश दोनों अपने-अपने हितों का समान रूप से सम्मान करते हुए संबंधों का ख्याल रखेंगे. दोनों ही देशों के बीच व्यापार और सहयोग का रिश्ता मजबूत है और यह संबंध बिना किसी भेदभाव के स्थापित होना चाहिए. बांग्लादेश को समानता के आधार पर अच्छे संबंध बनाए रखने होंगे.
यह भी पढ़ें-
कमाल की कहानी! आंगनबाड़ी से शुरू हुआ पढ़ने का सफर, अब चौथे अटेंप्ट के बाद बन गई IAS अफसर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI