दुनिया के किसी भी देश की सुरक्षा का मुख्य दारोमदार उनके सैनिकों पर होता है. ये सैनिक अपनी जान की परवाह किए बिना अपने देशवासियों की रक्षा करते हैं और संकट के समय में सामने आकर उनका बचाव करते हैं. आज हम बांग्लादेशी सेना की बात करेंगे.


बांग्लादेशी सेना से वहां के युवा जुड़कर देश सेवा करना चाहते हैं. यहां अच्छे भत्तों और वेतन पैकेज भी मिलते हैं. बांग्लादेश मिलिट्री की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार सेना में भर्ती होने वाले सैनिकों को कई बेनिफिट्स के साथ वेतन दिया जाता है.


आर्मी चीफ को कितनी मिलती है सैलरी?


फिलहाल बांग्लादेश आर्मी की कमान वाकर-उज-जमान के हाथों में है. वह वहां के आर्मी चीफ के पद पर तैनात हैं. आइए जानते हैं उन्हें कितनी सैलरी मिलती है. रिपोर्ट्स के अनुसार बांग्लादेश के सेना प्रमुख (चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ) की मासिक तनख्वाह 1,25,631 टका है. जबकि उनकी सालाना सैलरी 15,07,572 टका है. इसके अलावा उन्हें कई अन्य भत्तों का लाभ मिलता है.


बांग्लादेशी सैनिकों की तनख्वाह कितनी?


बांग्लादेशी सेना में भर्ती होने वाले एक सैनिक की शुरुआत 9,000 टका प्रति माह से होती है. वहीं, नॉन कॉम्बैट एनरोल्ड (NC(E)) की न्यूनतम तनख्वाह 8,800 टका से शुरू होती है और यह 21,310 टका तक जा सकती है. एक सामान्य सैनिक की सैलरी 9,000 टका से प्रारंभ होकर 21,800 टका तक हो सकती है. सैनिकों के अलावा, सर्जेंट की तनख्वाह 16,000 टका से शुरू होकर 38,640 टका तक पहुंचती है.


यह भी पढ़ें-


10वीं-12वीं पास युवाओं के लिए हरियाणा में सरकारी नौकरी का मौका, 42 साल तक उम्र वाले भी कर सकेंगे आवेदन


ऑफिसर्स की सैलरी कितनी?


बांग्लादेशी सेना में ऑफिसर्स की तनख्वाह की बात करें तो, सेकंड लेफ्टिनेंट की सैलरी 23,100 टका से शुरू होकर 24,260 टका तक होती है. वहीं, लेफ्टिनेंट के लिए यह 25,000 टका से शुरू होकर 30,400 टका तक जाती है.


मेजर के लिए सैलरी 43,000 टका से शुरू होकर 69,850 टका तक होती है. कर्नल की तनख्वाह 61,000 टका से शुरू होकर 74,220 टका तक पहुंचती है. बांग्लादेशी सेना में मेजर जनरल को 78,000 टका, लेफ्टिनेंट जनरल को 82,000 टका और जनरल को 86,000 टका प्रति माह फिक्स वेतन मिलता है.


यह भी पढ़ें-


बांग्लादेश के आर्मी चीफ वाकर-उज-जमान ने यहां से की है पढ़ाई, जानें कैसे हुए सेना में भर्ती


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI