भारत में LBSNAA तो बांग्लादेश में क्या, किस जगह तैयार होते हैं बांग्लादेशी अफसर?
भारत की लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी की तरह, बांग्लादेश में प्रशासनिक अधिकारियों को प्रशिक्षण देने वाली बांग्लादेश सिविल सर्विस अकादमी है.
पड़ोसी देश बांग्लादेश के हालात पिछले कुछ दिन से कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं. हालात इतने खराब हो गए हैं कि देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा साथ ही देश छोड़कर तक जाना पड़ा. लेकिन क्या आपको पता है बांग्लादेश में अफसरों कहां ट्रेनिंग दी जाती है, आइए जानते हैं.
भारत में अगर कोई युवा आईएएस, आईपीएस या आईएफएस बनने का सपना देखते हैं तो उन्हें यूपीएससी की टफ परीक्षा पास करनी होती है. यूपीएससी में सफल होने के बाद उम्मीदवारों को सबसे पहले लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी लाया जाता है. ये अकादमी उत्तराखंड राज्य के मसूरी में स्थित है. ये एक सिविल सेवा प्रशिक्षण संस्थान है. यह संस्थान लोक नीति और लोक प्रशासन के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान करता है. भारत में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी है उसी तरह पड़ोसी देश बांलादेश में भी एक अकादमी है जहां अफसरों को ट्रेनिंग दी जाती है.
बांग्लादेश में भी अपने प्रशासनिक अधिकारियों को प्रशिक्षित करने के लिए संस्थान हैं. ये संस्थान देश के भावी नेतृत्व को तैयार करने में महत्वपूर्ण जिम्मा निभाते हैं. बांग्लादेश सिविल सर्विस अकादमी (BCSA) बांग्लादेश का प्रमुख प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान है. जहां देश के सिविल सेवकों को एडमिनिस्ट्रेटिव डिसिप्लिन और स्किल्स की जानकारी दी जाती है और उन्हें प्रशिक्षित किया जाता है.
कब हुई थी स्थापना?
अकादमी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार इस संस्थान की शुरुआत 21 अक्टूबर, 1987 को हुई थी. अकादमी के परिसर में पहले गजेटेड ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (जीओटीए) हुआ करती थी, जिसका नाम बदलकर 1977 में सिविल ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (सीओटीए) कर दिया गया. जीओटीए और सीओटीए को बांग्लादेश सिविल सेवा के सभी कैडरों के अधिकारियों को प्रशिक्षित करने का काम सौंपा गया था. शुरुआत समय में ये अकादमी केवल बीसीएस प्रशासन कैडर के प्रवेश स्तर और मध्य स्तर के अधिकारियों के प्रशिक्षण तक ही सीमित थी. लेकिन 1997 में एक अलग विदेश सेवा अकादमी की स्थापना तक, अकादमी बीसीएस विदेश सेवा के अधिकारियों को भी प्रशिक्षण देती थी.
कहां है मौजूद?
ये अकादमी देश की राजधानी ढाका के शाहबाग एवेन्यू में स्थित है. ये कुल 2.35 एकड़ जगह पर बना हुई है. इस अकादमी के प्रमुख एक रेक्टर होते हैं, जिनका पद बांग्लादेश सरकार के सचिव के बराबर होता है. इसके अलावा अन्य अफसर और साहयक स्टाफ भी यहां रहता है. अकादमी हर ट्रेनिंग कोर्स में बीसीएसएए सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान करता है. इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को प्रोत्साहन के रूप में विदेश दौरे की व्यवस्था भी की जाती है. अकादमी की तरफ से अपने टॉप कैंडिडेट्स को ऑस्ट्रेलिया, थाईलैंड, चीन, वियतनाम, भारत, सिंगापुर, मलेशिया जैसे देशों में भेजा जाता है. ताकि उन्हें देश के बाहर सरकारी क्षेत्र में क्या हो रहा है, इसकी भी जानकारी हो और उन्हें कुछ नया सीखने को मिले.
यह भी पढ़ें- किस कॉलेज में पढ़ती थीं मिर्जापुर की सलोनी भाभी? खुद चेक कर लीजिए हर डिग्री
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI