Bank Exam Preparation Tips: बैंक परीक्षा की तैयारी करने की सोच रहे हैं तो कुछ बातों का शुरू से ख्याल रखें. अगर ये स्ट्रेटजी बनाकर चलेंगे तो समय से न केवल कोर्स खत्म होगा बल्कि रिवीजन से लेकर मॉक टेस्ट देने तक का भरपूर टाइम मिलेगा. इस समय एसबीआई से लेकर नाबार्ड तक बहुत से बैंकों में भर्ती चल रही है. ज्यादातर की प्री परीक्षा हो चुकी है और अब मेन्स की बारी है. ऐसे में कुछ टिप्स और ट्रिक्स आपको बैंक एग्जाम की प्रिपरेशन में मदद कर सकते हैं. आज जानते हैं इसी बारे में.


कंसिसटेंसी है जरूरी


बैंक एग्जाम पास करना है तो आपको एक सिस्टेमेटिक अप्रोच रखनी होगी और डिस्प्लिन मेंटेन करना होगा. इसी क्रम में सबसे जरूरी है कंसिसटेंसी. एक समय तय करें या दिन के घंटे तय करें और किसी भी हाल में उस दिन उतनी पढ़ाई जरूर करें. टाइम भले ऊपर नीचे हो जाए लेकिन जिस दिन के लिए जो तय किया है उसे खत्म करें. एक दिन 8 घंटे पढ़ लेना और अगले दो दिन बिलकुल न पढ़ना, ये तरीका ठीक नहीं है. इससे पढ़ाई कि रिदम ब्रेक हो जाती है. इसलिए जितना भी पढ़ें, रोज़ पढ़ें, इसमें ब्रेक न लें.


एग्जाम पैटर्न और सिलेबस से हो जाएं फैमीलियर


चाहे प्री का एग्जाम हो चाहे मेन्स का शुरुआती स्टेप ये है कि पहले पेपर पैटर्न और सिलेबस से अच्छी तरह वाकिफ हो जाएं. बिना प्लानिंग के रैंडम तैयारी शुरू न करें. देख लें कि परीक्षा में किस तरह के सवाल आते हैं, क्या पढ़ना है, कितना पढ़ना है, उसके लिए बेस्ट किताबें कौन सी हैं. इन सब प्वॉइंट्स को तय करने के बाद ही तैयारी शुरू करें. यानी तैयारी सही दिशा में और सधी हुई होनी चाहिए.


करेंट अफेयर्स का रखें खास ध्यान


बैंक परीक्षा की तैयारी में करेंट अफेयर्स का अहम रोल होता है. ये आपको एग्जाम से लेकर इंटरव्यू तक में मदद करेगा. बाकी चीजों के अलावा बैंक, फाइनेंस, इकोनॉमिक्स से जुड़ी खबरों पर खास फोकस करें. चाहें तो कोई चैनल, पोर्टल, या सोशल मीडिया ग्रुप वगैरह ज्वॉइन कर लें जहां से आपको उस स्थिति में भी रोज के अपडेट मिलते रहें, जब आप पेपर न पढ़ पाएं.


प्रैक्टिस से बनेगी बात


किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए प्रैक्टिस बहुत जरूरी है. जमकर प्रैक्टिस करें और खूब मॉक टेस्ट दें. देखें कि आप कहां गलती कर रहे हैं और उसे कैसे सुधारना है. मॉक टेस्ट देने से आपको टाइम मैनेज करना भी आ जाएगा. परीक्षा में केवल आंसर आना ही जरूरी नहीं होता बल्कि समय पर पेपर खत्म हो ये भी जरूरी होता है. इसके लिए खूब प्रैक्टिस करें और जमकर मॉक टेस्ट दें.


रियलिस्टिक गोल बनाएं


लॉन्ग के अलावा रोज के शॉर्ट टर्म गोल्स भी बनाएं लेकिन ध्यान रहे कि ये रिएलिस्टिक हों. जब आप रोज के रोज टारगेट अचीव करेंगे तो कांफिडेंस बढ़ेगा इसलिए अपने लिए वही तय करें जो पूरा कर पाएं. टॉपिक्स और सब्जेक्ट्स को अपने वीक और स्ट्रॉन्ग एरिया के मुताबिक प्रायॉरिटाइज करें और टाइम-टेबल बनाकर पढ़ें. बीच-बीच में खुद को रिफ्रेश करें यानी शॉर्ट ब्रेक जरूर लेते रहें. खुद को लगातार रिव्यू करते चलें और नये विषय पर मूव करने से पहले ये देख लें कि पुराना विषय कंप्लीट हो गया हो. 


यह भी पढ़ें: कस्टम डिपार्टमेंट में नौकरी पाने का शानदार मौका, फटाफट करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI