Bank Of India PO Exam Date 2023 Released: बैंक ऑफ इंडिया ने प्रोबेशनरी ऑफिसर परीक्षा की तारीख जारी कर दी है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने बैंक ऑफ इंडिया के पीओ पद के लिए आवेदन किया हो वे बैंक की वेबसाइट पर जाकर इस बाबत जारी नोटिस चेक कर सकते हैं. नोटिस में दी जानकारी के अनुसार बैंक ऑफ इंडिया के पीओ पद के लिए परीक्षा का आयोजन 19 मार्च 2023 के दिन किया जाएगा. इस संबंध में जारी नोटिस देखने के लिए कैंडिडेट्स बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है – bankofindia.co.in.


जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड


बैंक की वेबसाइट पर दी जानकारी के मुताबिक इस परीक्षा के लिए कॉल लेटर और अन्य जरूरी जानकारी भी आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही उपलब्ध करायी जाएगी. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि लेटेस्ट इंफॉर्मेशन के लिए वे समय-समय पर बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.


चार सेक्शन होंगे परीक्षा में


ऑनलाइन परीक्षा चार सेक्शन से ली जाएगी जिनके नाम इस प्रकार हैं. इंग्लिश लैंग्वेज, रीजनिंग एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड, जनरल/इकोनॉमी/बैंकिंग अवेयरनेस, डेटा एनालिसेस एंड इंटरप्रिटेशन और इंग्लिश डिस्क्रिप्टिव पेपर (लेटर राइटिंग एंड ऐस्से).


इंग्लिश लैंग्वेज और इंग्लिश डिस्क्रिप्टिव पेपर क्वालीफाइंग होंगे यानी इनमें केवल पासिंग मार्क्स लाने हैं. इनके अंक मेरिट लिस्ट बनाते समय नहीं जोड़े जाएंगे.


भरे जाएंगे इतने पद


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 500 पद पर कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 11 फरवरी को शुरू हुई थी और 25 फरवरी 2023 तक चली थी. बड़ी संख्या में इन वैकेंसी के लिए कैंडिडेट्स के आवेदन आए हैं. इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी डिटेल में पानी हो या ताजा अपडेट देखने हों, दोंनो ही काम के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. किसी और माध्यम से मिली सूचना पर यकीन न करें.


परीक्षा तारीख का नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें: BSF ASI और HC पद के नतीजे घोषित


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI