Education loan: बिना पैसे अब नहीं रुकेगी पढ़ाई, इन स्टडी लोन का उठाएं फायदा
Education loan: हम आपको बता रहे हैं कौन से बैंक सबसे कम ब्याज पर एजुकेशन लोन दे रहे हैं, ताकि आपकी शिक्षा कभी भी न रुके.
Education loan: ज्यादातर माता-पिता अपने बच्चों को सबसे अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं. हालांकि, उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा आमतौर पर काफी महंगी होती है. जिस कारण देशभर में हर साल हजारों बच्चों की पढ़ाई छूट जाती है. अब इस समस्या के समाधान के लिए कुछ बैंक सामने आ रहे हैं.
भारत में अब कोर्स और डिग्री की पढ़ाई के लिए शिक्षा लोन का चलन आम हो गया है. शिक्षा ऋण का इस्तेमाल अक्सर कोर्स से जुड़े खर्चों को कवर करने के लिए किया जाता है, जिसमें ट्यूशन, रहना-खाना, ड्रेस, पुस्तकालयों और प्रयोगशालाओं की फीस, किताबें और बहुत कुछ शामिल है. यहां हम आपको उन बैंकों की लिस्ट देने जा रहे हैं, जोकि काफी कम ब्याज दरों पर शिक्षा लोन दे रहे हैं.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का शिक्षा लोन
आंकड़ों के मुताबिक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सबसे कम ब्याज दर 6.95 फीसदी पर एजुकेशन लोन दे रहा है. बैंक 7 साल के 20 लाख तक का लोन दे रहा है. जिसे समान मासिक किस्त (30,136 रुपये) में चुकाया जा सकता है.
पंजाब नेशनल बैंक एजुकेशन लोन
पंजाब नेशनल बैंक (PNB), 7.45% की ब्याज दर पर शिक्षा लोन दे रहा है इसकी 20 लाख रूपये के लोन की कुल ईएमआई 30,627 रुपये है.
एसबीआई
एसबीआई छात्रों को 7.5% ब्याज दर पर लोन देता है, जो सामान्य से थोड़ा ज्यादा है. इस लोन की ईएमआई 30,677 रुपये पड़ती है. इसके अलावा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और आईडीबीआई बैंक भी इसी रेट ऑफ इंट्रेस्ट पर एजुकेशन लोन देते हैं.
इंडियन बैंक
इंडियन बैंक सात साल के 20 लाख रुपये के लोन के लिए 7.9% की ब्याज दर लेता है. इसकी ईएमआई 31,073 रुपये होती है.
बैंक ऑफ बडौदा
बैंक ऑफ बड़ौदा सात साल की अवधि के 20 लाख रुपये के शिक्षा ऋण पर 7.9% की दर से ब्याज वसूलता है. बैंक ऑफ बडौदा के लोन की ईएमआई 31,073 रुपये की होती है.
बीओआई
राज्य के स्वामित्व वाले इस बैंक की ब्याज दर 8.25 प्रतिशत होती है. इसकी ईएमआई कुल 31,422 रुपये आती है.
केनरा बैंक
सात साल की पेबैक अवधि के साथ केनरा बैंक से 20 लाख रुपये का शिक्षा ऋण 8.3% की ब्याज दर मिलता है. इसके लोन की ईएमआई कुल 31,472 रुपये होती है.
बैंक ऑफ महाराष्ट्र एजुकेशन लोन पॉलिसी
छात्र ऋण के लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ब्याज दर 8.35% है. इसका मासिक भुगतान 31,522 रुपये का होता है.
ये भी पढ़ें-
CUET UG 2022 का रिजल्ट जारी होने बाद UG कोर्स में ऐसे मिलेगा एडमिशन, यहां देखें डिटेल्स
Maharashtra Admit Card 2022: MPSC एसआई मेंस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI