(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
BARC NRB Admit Card 2022: बीएआरसी ने जारी किए स्टाइपेंडरी ट्रेनी परीक्षा के एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
BARC NRB Admit Card: बीएआरसी मुंबई ने स्टाइपेंडरी ट्रेनी कैटेगरी-1 और स्टाइपेंडरी ट्रेनी कैटेगरी-II के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं.
BARC NRB Admit Card 2022 Released: भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र, बीएआरसी मुंबई द्वारा स्टाइपेंडरी ट्रेनी कैटेगरी-1 और स्टाइपेंडरी ट्रेनी कैटेगरी-II के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था. वह उम्मीदवार बीएआरसी की आधिकारिक वेबसाइट www.barc.gov.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के प्रवेश पत्रों का बेसब्री से इंतजार था.
इतने पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती अभियान के द्वारा 266 पदों को भरा जाएगा.
ये है चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा मुंबई और चेन्नई में आयोजित की जाएगी. इंटरव्यू मुंबई में होगा. उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.
एडमिट कार्ड इस प्रकार करें डाउनलोड
- चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट barc.gov.in पर जाएं.
- चरण 2: इसके बाद होमपेज पर 'करियर' टैब पर क्लिक करें और फिर 'नई रिक्तियों' पर क्लिक करें.
- चरण 3: अब नई रिक्तियों के तहत, बीएआरसी एनआरबी अधिसूचना के आगे 'यहां आवेदन करें' पर क्लिक करें.
- चरण 4: इसके बाद लॉग इन करें.
- चरण 5: अब उम्मीदवार का बीएआरसी एनआरबी प्रवेश पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
- चरण 6: इसके बाद प्रवेश पत्र डाउनलोड करें.
- चरण 7: अंत में उम्मीदवार भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI