BBAU Exam 2021: UG-PG कोर्सेज 2021 में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम शेड्यूल जारी, यहां करें चेक
BBAU परीक्षा 2021 का आयोजन UG और PG दोनों प्रोग्राम्स में उम्मीदवारों के एडमिशन के लिए किया जाएगा. कैंडिडेट्स ज्यादा जानकारी यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट bbauet.nta.nic.in पर जाकर ले सकते हैं.
बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के एंट्रेंस एग्जाम का शेड्यूल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी या NTA द्वारा जारी किया गया है. बीबीएयू परीक्षा 2021 का आयोजन अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट दोनों प्रोग्राम्स में उम्मीदवारों के एडमिशन के लिए किया जाएगा. कैंडिडेट्स इस संबंध में ज्यादा जानकारी यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट bbauet.nta.nic.in पर जाकर ले सकते हैं.
UG और PG कोर्सेज में एडमिशन के लिए आयोजित होगी एंट्रेंस परीक्षा
यूजी कोर्सेज के कुल 15 पाठ्यक्रम के लिए एंट्रेंस परीक्षा आयोजित की जाएगी. वहीं पीजी प्रोग्राम्स के कुल 40 पाठ्यक्रम के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा पांच साल के इंटीग्रेटेड प्रोग्राम, डिप्लोमा पाठ्यक्रम और अन्य के लिए भी आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों ध्यान दें कि परीक्षा सीबीटी मोड, हाइब्रिड, या पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप की एमसीक्यू बेस्ड होगी.
पूरे देश में आयोजित की जाएगी परीक्षा
एनटीए द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, परीक्षा पूरे देश में आयोजित की जाएगी. यह 28 से 30 सितंबर और 1 से 4 अक्टूबर 2021 तक आयोजित की जानी है. इसके अलावा, परीक्षा दो घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी. अभी तक, NTA द्वारा एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है। एडमिट कार्ड के बारे में अपडेट के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- bbauet.nta.nic.in पर नजर बनाए रखें.
डिटेल्ड शेड्यूल चेक करें उम्मीदवार
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा में बैठने से पहले विस्तृत कार्यक्रम देख लें. परीक्षा कार्यक्रम में परीक्षा की तारीख, परीक्षा की अवधि के साथ-साथ परीक्षा आयोजित करने का तरीका भी दिया गया है। यदि उम्मीदवारों किसी बात को लेकर कंफ्यूज हैं तो वे bbau@nta.ac.in पर अपनी समस्या मेल कर सकते हैं. उम्मीदवार किसी भी स्पष्टीकरण के लिए एनटीए के हेल्पलाइन डेस्क से -011 40759000। पर भी संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
NIACL Recruitment 2021: AO के 300 पदों के लिए आवेदन करने की आज लास्ट डेट, यहां चेक करें डिटेल्स
KCET 2021 Result: कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 का परिणाम जारी, इन स्टेप्स से करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI